आंतकवाद विरोधी दिवस 19 मई को
रतलाम ,18 मई (इ खबर टुडे )। 21 मई 2017 को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है। उप सचिव, म.प्र. शासन सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल से प्राप्त निर्देशानुसार दिनांक 19 मई 2017 को आंतकवाद विरोधी दिवस मनाया जायेगा। इस अवसर पर प्रातः 11 बजे आंतकवाद विरोधी शपथ भी सभी को दिलायी जायेगी। उल्लेखनीय हैं कि प्रतिवर्ष 21 मई को आंतकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष 21 मई को रविवार एवं 20 मई को तृतीय शनिवार का अवकाश होने के कारण आंतकवादी विरोधी दिवस 19 मई को मनाये जाने का निर्णय शासन द्वारा लिया गया है।
इस दिन को आंतकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाने का मुख्य उद्देश्य आम आदमी के कष्टों को उजागर करके और यह बताकर कि आतंकवाद तथा हिंसा का मार्ग राष्ट्रीय हित के प्रति किस प्रकार हानिकारक हैं, युवाओं को आतंकवाद और हिंसा के मार्ग से दूर रखना है।
आंतकवाद विरोधी दिवस पर ली जाने वाली शपथ
‘‘हम भारतवासी अपने देश की अंहिसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेगे। हम मानव जाति के सभी वर्गो के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते है।’’