आंकड़ों ने बढ़ाई टेंशन, 24 घंटे में मिले कोरोना के 4213 नए केस, कुल संख्या 67 हजार के पार
नई दिल्ली,11 मई (इ खबरटुडे)। देश में कोरोना महामारीका कहर जारी है. हर दिन बढ़ रहे आंकड़ों ने सरकार की टेंशन बढ़ा दी है. देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4213 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं. इसके अलावा 103 लोगों का जान जा चुकी है. ये एक दिन में सामने आए अब तक के सबसे ज्यादा मामले और मौतें हैं. इससे पहले 5 मई को कोरोना के 3900 केस रिकॉर्ड किए गए थे.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में कोरोना मामलों की संख्या अब बढ़कर 67152 हो गई है. इनमें से 44029 एक्टिव केस हैं. देश में कोरोना महामारी से अब तक 2206 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात ये है कि 20916 लोग ठीक भी हुए हैं.
कुल मरीजों का एक तिहाई महाराष्ट्र में
देश के कुल कोरोना वायरस मामलों में सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र से हैं, देशभर में जितने केस आए हैं उसका लगभग एक तिहाई हिस्सा अकेले महाराष्ट्र का ही है. महाराष्ट्र में अबतक 22171 कोरोना वयारस मामले सामने आ चुके हैं और वहां पर इस वायरस की वजह से अबतक 832 लोगों की जान गई है. हालांकि, महाराष्ट्र में 4199 लोग ठीक भी हुए हैं.