January 6, 2025

अमेरिका में ‘जय श्री राम’ की गूंज, अयोध्या में भूमि पूजन से पहले वाशिंगटन में लहराया भगवा झंडा

ram janmbhumi

वाशिंगटन,05 अगस्त (इ खबर टुडे)।अयोध्या में आज इतिहास रचा गया है. वर्षों तक अदालत में मामला चलने के बाद आज अयोध्या में राम मंदिर की नींव पड़ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन किया है. पीएम मोदी ने अयोध्या पहुंच हनुमानगढ़ी में पूजा की, जिसके बाद उन्होंने रामलला के दर्शन किए. भूमि पूजन के दौरान मोहन भागवत, योगी आदित्यनाथ समेत अन्य कुछ मेहमान शामिल रहे. पूरे देश में हर्षोल्लास है. भूमि पूजन को लेकर पूरा अयोध्या जगमगा रहा है. भगवान राम के नाम पर न केवल भारत बल्कि सात समंदर पार अमेरिका में भी जश्न मनाया जा रहा है. अयोध्या में भूमि पूजन से पहले वाशिंगटन डीसी में भगवा झंडा लहरा रहा है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अमेरिका में रहने वाले भारतीय अयोध्या में ऐतिहासिक राम मंदिर के शिलान्यास समारोह का जश्न मनाने के लिए वाशिंगटन डीसी स्थित अमेरिकी कैपिटल हिल पर इकट्ठा हो गए हैं. यहां एक झांकी ट्रक राम मंदिर की डिजिटल तस्वीरों को प्रदर्शित करते हुए कैपिटल हिल के चक्कर लगाएगा. इससे पहले हिंदू समुदाय के नेताओं ने जानकारी देते हुए कहा था कि अमेरिका भर के मंदिर विशेष पूजा एवं अर्चना करेंगे.

वहीं बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकियों ने कहा था कि वे राम मंदिर के भूमि पूजन का जश्न मनाने के लिए दीया जलाएंगे. वाशिंगटन डीसी के और आस-पास के भारतीय-अमेरिकियों ने कहा था कि श्री राम मंदिर पर बड़े एलईडी प्रदर्शनी के साथ एक झांकी ट्रक मंगलवार रात को कैपिटल हिल और व्हाइट हाउस के चक्कर लगाएगा.

कुछ दिन पहले यहां समुदाय के नेताओं की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि विश्व भर के एक अरब हिंदुओं के लिए पवित्र स्थल पर ऐतिहासिक मंदिर निर्माण की शुरुआत के उपलक्ष्य में अयोध्या श्री राम मंदिर झांकी ट्रक अमेरिकी कैपिटल हिल के चक्कर लगाएगा.

जानकारी के मुताबिक, हिंदू मंदिर कार्यकारी सम्मेलन और हिंदू मंदिर पुजारी सम्मेलन ने इस समारोह का आनंद लेने के लिए पूरे अमेरिका में डिजिटल रूप से सामूहिक राष्ट्रीय प्रार्थना करने का भी आह्वान किया है. इसी तरह न्यूयॉर्क शहर में भी, हिंदू समुदाय के लोगों ने ऐतिहासिक अवसर पर जश्न मना रहे हैं.

You may have missed