January 23, 2025

अमेरिका को मिटाने की धमकी देकर निशाने पर आ गया था लादेन का बेटा, हुआ ढेर

laden sun

नई दिल्ली,01अगस्त (इ खबरटुडे)। आतंकवादी ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन के मारे जाने की खबर है. ओसामा बिन लादेन आतंकवादी संगठन अलकायदा का सरगना था और हमजा को ओसामा का उत्तराधिकारी माना जा रहा था. हालांकि, अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी हमजा की मौत की पुष्टि नहीं हुई है. ये भी साफ नहीं है कि हमजा की मौत कहां और कैसे हुई?

हमजा की मौत में अमेरिका का हाथ है या नहीं ये भी साफ नहीं हुआ है. हालांकि, अमेरिका के खुफिया अधिकारियों ने हमजा की मौत का दावा किया है. 2015 में लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन ने अमेरिका को धमकी दी थी कि वो अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए अमेरिका पर हमला करेगा. जिसके बाद अमेरिका ने उस पर 10 लाख डॉलर (करीब 7 करोड़ रुपये) का पुरस्कार रखा था.

UNSC ने भी लगाया था बैन
अमेरिकी बैन के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने भी मार्च 2019 में हमजा के नाम को प्रतिबंधित आतंकियों की सूची में डाल दिया था और उसकी गिरफ्तारी के लिए नया इंटरपोल नोटिस जारी किया था. इस बैन के साथ ही हमजा बिन लादेन की यात्रा पर प्रतिबंध लग गया था. उसकी सारी संपत्तियां जब्त कर ली गई थीं.

साथ ही उसकी ओर से की जाने वाली हथियारों की खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी गई थी. बता दें कि उस समय हमजा बिन लादेन को अलकायदा सरगना अयमान अल जवाहिरी के ‘सबसे संभावित उत्तराधिकारी’ के रूप में देखा जा रहा था.

आतंकी की बेटी से की थी शादी
इस बीच यह खबर भी आई कि लादेन के बेटे हमजा ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (WTC) पर आतंकी हमले के गुनहगार अपहरणकर्ता मोहम्मद अट्टा की बेटी से शादी कर ली है. अंग्रेजी अखबार द गार्डियन से बात करते हुए ओसामा बिन लादेन के सौतेले भाइयों अहमद और हसन अट्टा ने शादी की पुष्टि की थी. हमजा के सौतेले भाइयों का दावा था कि हमजा अल कायदा में किसी बड़े पद पर है.

You may have missed