अपनी पगड़ी की इज्जत रखे,सीइओ जिपं ने ग्रामीणों को शौचालय निर्माण के लिए समझाया
रतलाम,03 फरवरी (इ खबरटुडे)।समग्र स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण की अलख जगाने निकले सीइओ जिला पंचायत सोमेश मिश्रा आज पिपलोदा विकासखण्ड के अयाना तथा आम्बा गांव के ग्रामीणों से रूबरू हुए उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे अपनी बहु-बेटियों की इज्जत रखे, अपनी पगड़ी की इज्जत रखे, किसी भी स्थिति में शौचालय जरूर बनवा ले। खुले में शौच जाने से बचे, यह आपके गांव की इज्जत का भी सवाल है।
ग्रामीणों से चर्चा करते हुए सीईओं ने कहा कि यदि उनके पास मटेरियल क्रय करने के लिए राशि नहीं है तो उधार में मटेरियल दिलवा देंगे। सीइओ ने अयाना गांव में मौजूद एक चार वर्षीय बच्चे से पूछा कि बेटा खुले में शौच जाना अच्छा है या गंदा है, तो बच्चे ने भी जवाब दिया कि यह गंदा है। तब सीइओ ने ग्रामीणों से कहा कि देखों बच्चे भी शौचालय की महत्ता को समझ गए हैं, आप लोग भी इसकी महत्ता को समझो। सीइओ ने प्रधानमंत्री आवासों के निर्माण की जानकारी भी प्राप्त की, जिन हितग्राहियों द्वारा राशि लेने के बावजूद भी आवास पूर्ण नहीं किए जा रहे हैं, उनके आवास आवंटन निरस्त करने के निर्देश दिए।
इस दौरान पिपलोदा जनपद पंचायत के सहायक परियोजना अधिकारी अभिसार हाड़ा एवं पंचायतों के सचिव उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि पिपलोदा जनपद पंचायत आगामी 13 फरवरी तक खुले में शौच से मुक्त कर दी जाएगी। इसकी 52 ग्राम पंचायतों में से 39 ग्राम पंचायतें खुले में शौच से मुक्त हो चुकी हैं। शेष 13 ग्राम पंचायतों में कुल 700 शौचालय निर्मित किए जाना बाकी है।