December 26, 2024

अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं तथा बीज उपलब्धता पर विशेष ध्यान दें-सांसद गुमानसिंह डामोर

thumbnail

रतलाम,07 नवंबर (इ खबरटुडे)। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक सांसद गुमानसिंह डामोर की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। इस अवसर पर सांसद ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं, चिकित्सकों की पूर्ति तथा किसानों को बीज उपलब्धता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

बैठक में महापौर डॉ. सुनीता यार्दे, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईडा, विधायक रतलाम ग्रामीण दिलीप मकवाना, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, सीईओ जिला पंचायत संदीप केरकेट्टा तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में सांसद श्री डामोर ने जिले के सैलाना बाजना क्षेत्रों में चिकित्सक उपलब्धता की दृष्टि से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले के अन्य स्थानों पर नियुक्त चिकित्सकों की सेवाएं सप्ताह में 3 दिन सैलाना, बाजना क्षेत्रों के शासकीय चिकित्सालय में उपलब्ध कराई जाए।

उन्होंने सैलाना के दूरस्थ क्षेत्रों में खासतौर पर ध्यान देने के निर्देश दिए जहां मोबाइल कनेक्टिविटी की समस्या है, सड़क उपलब्धता बहुत कम है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को स्वयं जाकर देखने के निर्देश दिए। सीएमएचओ ने बाजना में एक्सरे मशीन की समस्या बताई। साथ ही सैलाना में भी उपलब्ध एक्सरे मशीन खराब होने वाली है तथा खारवाकला में भी एक्सरे मशीन की जरूरत है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा में कलेक्टर श्रीमती चौहान द्वारा किसानों को फसल बीमा नहीं मिलने के प्रमुख कारकों में 5 सालों के औसत फसल उत्पादन के आकलन को बताया। सांसद ने इस संबंध में केंद्रीय शासन से बात करने और योजना की विसंगतियों को दूर करने की पहल के लिए आश्वस्त किया। सांसद द्वारा जिले के शिवपुर, नगरा इत्यादि क्षेत्रों में गेहूं की बीज उपलब्धता नहीं होने की बात करते हुए किसानों को गुणवत्तायुक्त बीज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

बैठक में किसानों को महंगी दर पर यूरिया निजी क्षेत्र से मिलने की जानकारी दी जाने पर कलेक्टर ने कहा कि किसान द्वारा इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई जाएगी तो संबंधित दुकानदार के विरुद्ध पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। सांसद ने जिला कृषि विभाग को निर्देशित किया कि किसानों के खेतों की मिट्टी परीक्षण पश्चात उन्हें यह भी बताया जाए कि उनके खेत की मिट्टी किस प्रकार की फसल हेतु उपयुक्त है। इस संबंध में किसानों को विकासखंड स्तर पर प्रशिक्षित भी किया जाए।

सांसद द्वारा जिले में कार्यक्रम क्रियान्वयन इकाई के अधिकारी को निर्देश दिए कि बारिश पश्चात सड़कों की मरम्मत तत्काल की जाए। सांसद ने सिंचाई हेतु किसानों को सतत विद्युत आपूर्ति के निर्देश विद्युत वितरण कंपनी को दिए। बच्चों का कुपोषण दूर करने के लिए महिला बाल विकास विभाग से कार्य योजना की जानकारी प्राप्ति की। रतलाम शहर में उद्योगों को पानी उपलब्ध कराने के लिए योजना बनाने एवं शासन को भेजने के निर्देश निगमायुक्त को दिए। सांसद द्वारा शिक्षा विभाग, जिला खाद्य विभाग, आदिवासी विकास विभाग की भी समीक्षा की गई।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds