अतिवृष्टि से होने वाली रोग वाहक गतिविधियों की रोकथाम के लिए अधिकारियों को दायित्व सोपे गए
रतलाम,11 सितंबर( इ खबर टुडे)।कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने जिले में निरंतर हो रही अतिवृष्टि से कई क्षेत्रों में नदी नाले उफान पर होने की स्थिति में उस क्षेत्र में होने वाली रोगवाहक गतिविधियों की रोकथाम हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं के दृष्टिगत अधिकारियों को दायित्व सौपे हैं।
जारी आदेश के अनुसार जिले के सभी एसडीएम को अपने क्षेत्र की व्यवस्थाओं का नोडल बनाया गया है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को पानी की गुणवत्ता की बहाली, क्लोरिनीकरण आदि पद्धति से साफ एवं स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
नगर पालिका निगम रतलाम के आयुक्त को साफ-सफाई किटनाशक दवाइयों के छिड़काव के लिए निर्देशित किया है। मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवा तथा सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय को पशुओं तथा मनुष्य के लिए स्वास्थ्य उपचार शिविर आयोजित करने, जलजनित रोगों की रोकथाम हेतु योजना तैयार करके योजनाबद्ध कार्यवाही करने तथा आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।