mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

अतिक्रमण हटाने के दौरान महिला ने खुद को लगाई आग, टीम पर हमला

देवास,30 जुलाई (इ खबरटुडे)। समीपस्थ अतवास में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान एक महिला ने खुद को आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास भी किया। इससे वह करीब 20 प्रतिशत झुलस गई।

उसे इलाज के लिए इंदौर भेजा गया है। इस दौरान राजस्व और पुलिस विभाग की टीम पर करीब दर्जनभर लोगों ने हमला कर दिया। इसमें पटवारी किशोर चावरे के कान में गंभीर चोट पहुंची, जिससे उन्हें सुनाई देना बंद हो गया।

राजस्व निरीक्षक राजेंद्र धुर्वे व पटवारी दिलीप जाट को भी चोट पहुंची। मामले में पुलिस ने मंगलवार देर रात 11 बजे शासकीय कार्य में बाधा, बलवा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।

मामले में फरियादी किशोर चावरे की शिकायत पर आरोपित छोटा, रमजान खां, शरीफ खांन, शेर खां, हबीब खां, मोइन खां, शहीद खां, सफदर खां, हमीद खां, अनीसा बी, साबरा बी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। बुधवार को पटवारी संघ ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जिलाधीश के नाम तहसीलदार प्रियंका चौरसिया को ज्ञापन सौपा हैं।

Back to top button