mainब्रेकिंग न्यूज़मंदसौरमध्य प्रदेश

मंदसौर में पिता ने मासूम की हत्या की, पत्नी को मारने की कोशिश

मंदसौर,30 जुलाई (इ खबरटुडे)। शहर कोतवाली क्षेत्र में नयापुरा में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात में एक पिता ने अपने 5 वर्षीय पुत्र की हत्या कर दी। और पत्नी को भी जान से मारने की कोशिश की। पत्नी अपने भाई के साथ बमुश्किल जान बचाकर कोतवाली पहुंची।

फिलहाल आरोपित फरार है। जानकारी के अनुसार देर रात में शहर कोतवाली पहुंची नजमा पति जाफर निवासी नयापुरा ने बताया कि पति जाफर ने घर में विवाद होने पर पहले तो उसे चाकू मारा।

फिर 5 साल के बेटे नूर की जमीन पर पटककर व पत्थर से वार कर हत्या कर दी। घटना स्थल जैन मंदिर से आगे खारे कुंए के पास बताया जा रहा है। नजमा ने अपने भाई के साथ कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

Back to top button