अकड़ पड़ी ढीली….इमरान उकसाते रहे, कश्मीर पर मलेशिया ने नहीं खोली जुबान
नई दिल्ली,05 फरवरी (इ खबर टुडे)।पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने मलेशिया दौरे में कश्मीर का मुद्दा जोर-शोर से उठाया लेकिन इस बार मलेशिया ने चुप्पी साधे रखी.मंगलवार को प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने फिलिस्तीन के मुस्लिमों और म्यांमार के रखाइन प्रांत के रोहिंग्या पर तो बात की लेकिन कश्मीर का जिक्र नहीं किया.हालांकि, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान बार-बार कश्मीर का मुद्दा उठाते रहे. पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने अपने दोस्त महातिर को भारत के तेल आयात पर बैन से हो रहे नुकसान की भरपाई का आश्वासन भी दे दिया.
इमरान खान ने कहा, हम नुकसान की भरपाई करने को तैयार हैं क्योंकि हम देख रहे हैं कि कैसे भारत मलेशिया को तेल आयात को लेकर धमकियां दे रहा है. इमरान खान ने कहा, भारतीय सैन्य बलों ने कश्मीरी नेताओं और लोगों को उनके घर से उठाकर जेल में डाल दिया है. लेकिन जिस तरह से आपने कश्मीर घाटी में हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई है और हमारा साथ दिया है, उसके लिए मैं आपको शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.
रॉयटर्स एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने पाकिस्तान ने रिकॉर्ड स्तर पर मलेशिया से पाम आयल आयात किया. शिपमेंट पर नजर रखने वाले भारतीय डीलरों के मुताबिक, पाकिस्तान ने पिछले महीने मलेशिया से करीब 135000 टन पाम आयल का आयात किया.