होटल में भीषण आग, 17 की मौत, 2 लोगों ने कूदकर बचाई जान
नई दिल्ली,12 फरवरी(इ खबरटुडे)।दिल्ली के करोलबाग इलाके में स्थित होटल में मंगलवार तड़के भीषण आग लग गई. इस घटना में 17 लोगों की मौत हो गई. वहीं छह लोग घायल बताए जा रहे हैं. अर्पित नाम का ये होटल मेट्रो के पिलर नंबर 90 के पास है. अधिकारियों ने बताया कि दो लोगों ने बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान बचाई है.
ये आग मंगलवार की सुबह करीब 4:30 बजे लगी. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियां मौके पर जुटी हैं. आग लगने के वक्त होटल में 60 लोग मौजूद थे.
फायर ऑफिसर विपिन केंटल ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन समाप्त हो चुका है. आग बुझा ली गई है और अब कूलिंग ऑपरेशन जारी है. होटल के कॉरिडोर पर लकड़ी की पैनलिंग की गई थी इस वजह से बाहर निकलने के लिए लोग कॉरिडोर का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे.
दिल्ली फायर सर्विसेज के डायरेक्टर जीसी मिश्रा ने न्यूज 18 को बताया कि आग होटल के चौथे फ्लोर से लगी थी और दूसरे फ्लोर तक फैल गई. आग से ग्राउंड फ्लोर और बेसमेंट को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. मिश्रा ने बताया कि जब फायर डिपार्टमेंट के पास सूचना पहुंची तब तक आग पूरी तरह फैल चुकी थी, इस वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानियों का सामना करना पड़ा.