हम से क्या भूल हुई जो ये सजा हमका का मिली -प्रमोद गुगलिया
रतलाम03 मई (इ खबरटुडे)।रतलाम जिला शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओ के निष्काशन के मामले में आज नया मोड़ सामने आय । महू रोड स्थित गोल्डन टावर होटल में आज पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रमोद गुगलिया ने अपने व अन्य नेताओ के कांग्रेस पार्टी से निष्काशन और पार्टी में असवैधानिक नियुक्तियो को लेकर असंतोस जताते हुए रतलाम के संसदीय क्षेत्र के सांसद कांतिलाल भूरिया पर कांग्रेस सविधान के नियमो के विरुद्ध कार्य करने का आरोप लगाया।
प्रेसवार्ता में प्रमोद गुगलिया ने बताया कि कुछ दिन पूर्व में सांसद कांतिलाल भूरिया के दवरा रतलाम जिला कांग्रेस कमेटी में 06 उप ब्लाक अध्यक्षौ की नियुक्तिया कराई गई थी ,जबकि कांग्रेस सविधान में उप ब्लाक अध्यक्ष पद का नहीं है और ना ही नियुक्तियों के कोई बायलाज बनाये गये है। जब हमने इन नियुक्तियों का विरोध जताया तो सांसद कांतिलाल भूरिया ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर दोनों नेताओ को कांग्रेस से निष्कासित कर दिया जो की कांग्रेस सविधान के नियमो के विरुद्ध है.
निष्काशन की कार्यवाही के पूर्व में कोई नोटिस नहीं दिया गया -मेहमूद खान
प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए निष्कासित पूर्व मध्य प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी नेता मेहमूद खान ने कहा कि निष्काशन की कार्यवाही के पूर्व में हममें न तो कोई नोटिस दिया गया,न ही हमसे से कोई स्पस्टीकरण मांगा गया ,और ना ही इस प्रकरण को अनुशासन समिति के समक्ष रखा गया,