सड़क मरम्मत में खुली रतलाम नगर निगम पोल, हल्की बारिश में धंस गई
रतलाम,27 जून(इ खबरटुडे)।रतलाम नगर में सीवरेज लाइन डालने वाली कंपनी की बड़ी लापरवाही से सैकड़ों लोगों को रोज परेशानी उठानी पड़ रही है। सड़क खोदकर लाइन डालने के बाद सड़कों की मरम्मत में लापरवाही की है। इसके चलते हल्की बारिश में सड़कें धंसने लगी हैं। इसका खामियाजा राहगीरों को उठाना पड़ रहा है। इनमें गिरने से वाहन चालक आए दिन घायल हो रहे हैं। लोगों की शिकायत के बावजूद निर्माण कंपनी ध्यान ही नहीं दे रही है। नगर निगम के इंजीनियर लापरवाह बने हुए हैं और देख-रेख के बजाय सारा काम ठेका कंपनी के भरोसे छोड़ दिया है।जहां खुदाई कर सीवरेज लाइन डाली वहां सड़कों की मरम्मत का काम चल रहा था । लेकिन इस मरम्मत की पोल मंगलवार रात को हुई बारिश के साथ खुल गई । कुछ स्थानों पर सड़कें धंसने लगी है और वहां गड्ढे बन गए हैं। इन गड्ढों में वाहन चालक गिर रहे हैं। दिलीप नगर निवासी अकरम पठान ने इ खबर टुडे को बताया की सड़कों की मरम्मत दौरान काम में हो रही लापरवाही को लेकर उन्होंने ने ठेकेदार से बात भी की थी कि सड़को पर मिट्टी सही तरह से दबाई नहीं गई है जिसके कारण ऊपर बनाई जा रही सड़क धस जायेगी । लेकिन ठेकेदार ने क्षेत्रवासियो की एक नहीं सुनी और विवाद करने पर उतारू हो गया और जैसे तैसे अपना काम ख़त्म कर चला गया और नतीजा आज आमलोगों को भुगतना पड़ रहा है।
इधर निगम अधिकारी दूसरी व्यस्तताएं गिनाकर मरम्मत में हुई गड़बड़ियों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। मंगलवार रात को हुई बारिश के बाद नगर के अधिकांश क्षेत्रों में ऐसे ही हालात निर्मित हो चुके और बारिश का यह शुरुआती दौर है। इन क्षेत्रों में मुख्यत दिलीप नगर ,उकाला रोड,समता परिसर ,विद्यया विहार कॉलोनी है।