स्वच्छता का संदेश देने के लिए ‘स्वच्छ कक्ष’ स्पर्धा
2 अक्टूम्बर को सैकड़ो विद्यार्थी शामील होंगे
रतलाम 30 सितम्बर(इ खबरटुडे)। स्वच्छ भारत अभियान के तहत 2 अक्टूम्बर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जंयति पर डॉ. एस.एम.शर्मा मेमोरियल मेडिकल फाउण्डेशन समाज को स्वच्छता का संदेश देगा। इस दिन ‘स्वच्छ कक्ष’ प्रतिस्पर्धा का आयोजन होगा।
भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक व फाउण्डेशन मार्गदर्शक डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि यदि हम अपना घर और कार्यक्षेत्र स्वच्छ रखने को संकल्पित हो जाए तो समूचा भारत स्वच्छ हो जाएगा। इसी उदेश्य को लेकर फाउण्डेशन द्वारा संचालित बॉयज एवं गर्ल्स होस्टल में ‘स्वच्छ कक्ष’ स्वर्धा रखी गई है। जिस विद्यार्थी का कक्ष स्वच्छ और सुव्यवस्थित पाया जाएगा, उसे निर्णायक टीम द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। बॉयज होस्टल हेतु निर्णायक एवं अतिथी एल्डरमेन देवशंकर पाण्डे, जितेन्द्र सिंह सोलंकी, अरूण त्रिपाठी होंगे एवं गर्ल्स होस्टल हेतु निर्णायक एवं अतिथी श्रीमती सुलोचना शर्मा, श्रीमती डिंपल ललित दख, श्रीमती बरखा प्रवीण सोनी, श्रीमती स्नेहा राकेश नाहर होंगे।
डॉ. शर्मा ने बताया कि भारत की नई पीढ़ी को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना बेहद आवश्यक है। स्वच्छता एक ऐसा संस्कार है, जो हमारे घर, परिवार, कार्यक्षेत्र और सम्पूर्ण परिसर को स्वच्छ बनाने के लिए प्रेरित करता है। इसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वच्छ, स्वस्थ और समृद्ध भारत का स्वप्न साकार होगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने 2 अक्टूम्बर गांधी जंयति पर स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत करते हुए देशवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया है। इसी क्रम में संस्था द्वारा 2 अक्टूम्बर को ‘स्वच्छ कक्ष’ प्रतिस्पर्धा रखी गई है।