स्थिति नियंत्रण में,लेकिन नहीं हटेगा कफ्र्यू
आज नहीं होंगे गरबे,सिर्फ पूजा होगी
रतलाम,२७ सितम्बर (इ खबरटुडे)। महिला पार्षद पर हुए हमले के बाद दूसरी घटना हुई,जिसमें दो युवकों की हत्या कर दी गई। इसी को देखते हुए शहर में कफ्र्यू लगाया गया है। कल स्थिति की समीक्षा की जाएगी तब आगे के बारे में निर्णय लिया जाएगा।यह जानकारी डीआईजी एसपी सिंह,प्रभारी कलेक्टर अर्जुनसिंह डामर और एसपी डॉ.आशीष ने संयुक्त रुप में की गई प्रेस ब्रीफींग में दी।
अधिकारियों ने कहा कि गरबा आयोजकों को गरबा स्थलों पर सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। आज गरबा नहीं होगा। गरबा आयोजक मां अम्बे की आरती करेंगे और गरबा स्थल पर ही रहेंगे। पूरेे शहर में कफ्र्यू जारी रहेगा। आवश्यक सेवाओं को जारी रखने के लिए कफ्र्यू पास जारी किए जाएंगे। दूध वाले,समाचार पत्र वितरक,पत्रकार तथा अन्य आवश्यक व्यक्तियों को कफ्र्यू पास दिए जाएंगे। रविवार सुबह स्थिति की फिर से समीक्षा की जाएगी और इसके बाद कफ्र्यू जारी रखने या हटाने के बारे में निर्णय लिया जाएगा। अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान ना दें और स्थिति को सामान्य बनाने में प्रशासन को सहयोग करें।
डीआईजी एसपी सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति को ठीक करना पुलिस की पहली प्राथमिकता है। युवकों की हत्या करने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिल चुके है और आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इससे पहले विश्व हिन्दू परिषद के एक प्रतिनिधि मण्डल ने अधिकारियों से मुलाकात कर आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार करने की मांग की।