November 24, 2024

सोशल मीडिया पर जवानों की शिकायतों को गृह मंत्रालय ने दिए निपटाने के आदेश

नई दिल्ली,13 जनवरी(इ खबरटुडे)।लगातार सोशल मीडिया पर मिल रही जवानों की शिकायतों के बाद गृह मंत्रालय ने अब इस पर एक्शन करना शुरू कर दिया है. गृहमंत्रालय ने सभी शिकायतों के निपटारे के आदेश दिए हैं. सभी पैरामिलिट्री फोर्सों को शिकायत के लिए बने सेल की जानकारी देने के निर्देश दिया गया है, शिकायतों को निष्पक्ष जांच के बाद तत्काल निपटाया जाएगा.

जवानों को सोशल मीडिया में एहितयात बरतने के लिए कहा जाएगा-केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू

इसके साथ ही यह निर्देश दिया गया है कि जवानों को यह भरोसा दिलाया जाए कि उन्हें परेशान नहीं किया जाएगा. जवानों को कहा गया है कि वह अपनी शिकायत ई-लेटर के जरिए भेजें, इसी बाबत सीआरपीएफ ने ई-लेटर लिखना शुरू भी किया है.केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि जवानों को सोशल मीडिया में एहितयात बरतने के लिए कहा जाएगा, ताकि देश की सुरक्षा और जवानों के मनोबल पर असर ना पढ़े. वहीं सभी पैरामिलिट्री फोर्सों के जवानों के लिए सोशल मीडिया पर डाले जाने वाली जानकारी की गाइडलाइन फिर से जारी की जा रही है.

पहले से मौजूद गाइडलाइन:-
1. केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवानों और अधिकारियों को सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें या वीडियो पोस्ट करने के लिए आधिकारिक रूप से अनुमति लेनी होगी
2. सुरक्षा बलों में सभी रैंक के कर्मचारियों के पास स्मार्टफोन की उपलब्धता बढ़ रही है, स्मार्टफोन के जरिए सैन्यबल में शामिल लोग भी सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं इसलिए सुरक्षा से जुड़ी जानकारी न शेयर करें
3. खुफिया मिशन पर तैनात सैन्यबलों के कर्मचारी और अधिकारियों की ओर से सोशल मीडिया पर साझा की गई जानकारी देश की सुरक्षा के लिए भारी भी साबित हो सकती है.
4. गृह मंत्रालय की ओर से इसके लिए खास दिशा-निर्देश भी जारी भी कुछ दिन पहले जारी किये गए हैं.
5. इन दिशा-निर्देशों के अनुसार अर्धसैनिक बलों के कर्मचारी कोई भी गुप्त जानकारी या तस्वीर साझा नहीं कर सकते.
6. सभी गाइडलाइन केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के लिए जारी किए गए हैं, इसमें सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, बीएसएफ और एनएसजी आदि शामिल हैं.
7. तस्वीरें खींचकर ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप, यूट्यूब, लिंक्डिइन और इंस्टाग्राम पर नहीं डाल सकते.

You may have missed