सीटें कम आने के सवाल पर भडके शरद यादव
प्रेस वार्ता में कहा,हार जीत के आधार पर नहीं,बल्कि मुद्दों के आधार पर मतदान करें मतदाता
रतलाम,18 नवंबर (इ खबरटुडे)। बिहार विधानसभा में आरजेडी की तुलना में जेडीयू की सीटें कम आने के सवाल पर जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव भडक गए। उन्होने सवाल का जवाब तो नहीं दिया,उल्टे संवाददाता से पूछा कि क्या उन्हे लेख लिखना है?
जनता दल (यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव बुधवार को रतलाम प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। जब उनसे पूछा गया कि क्या बिहार में लालू की लोकप्रियता नितीश कुमार से अधिक है? बिहार में लालू प्रसाद की आरजेडी को जेडीयू से अधिक सीटें मिलने का क्या कारण है? श्री यादव भडक गए। उन्होने सवाल का जवाब देने की बजाय संवाददाता से पूछा कि क्या उन्हे इस पर लेख लिखना है? एक प्रश्न के उत्तर में उन्होने कहा कि महागठबन्धन अभी सिर्फ बिहार तक सीमित है। पहले बिहार में जनता से किए गए वादों को पूरा करेंगे। अन्य राज्यों में महागठबन्धन के प्रश्न पर बाद में विचार किया जाएगा।
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर द्वारा पाकिस्तान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरुध्द की गई टिप्पणी पर श्री यादव का कहना था कि वे इससे सहमत नहीं है। उन्होने कहा कि श्री अय्यर को पाकिस्तान की धरती पर ऐसा वक्तव्य नहीं देना चाहिए था। श्री यादव ने राजस्थान के दानपुर में लगाई जा रही परमाणु विद्युत परियोजना का विरोध करते हुए कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां आदिवासियों को इंसान नहीं मानती और सदैव उनके हितों के खिलाफ काम करती रही है। श्री यादव ने कहा कि वे परमाणु विद्युत परियोजनाओं के सर्वथा खिलाफ है। ऊ र्जा की जरुरतों को विन्ड एनर्जी और सोलर एनर्जी के माध्यम से पूरा किया जाना चाहिए।
रतलाम-झाबुआ संसदीय चुनाव के परिप्रेक्ष्य में उन्होने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनो ही पार्टियां मतदाताओं से हार जीत के आधार पर मतदान करवाना चाहती है। मतदाताओं से कहा जाता है कि चूंकि जीत उनकी पार्टी की होने वाली है,इसलिए मतदान भी उन्ही के पक्ष में किया जाना चाहिए। उन्होने मतदाताओं से अपील की,कि वे हार जीत के आधार पर नहीं बल्कि उसूलों और मुद्दों के आधार पर मतदान करें। उल्लेखनीय है कि रतलाम संसदीय उपचुनाव में जेडीयू का प्रत्याशी भी मैदान में है।