November 5, 2024

सीएम के 20 मिनट के लिये हजारों ग्रामीण जुटे

एक दर्जन से अधिक गांव के लोग फसल हाथ में लेकर पहुंचे

उज्जैन 13 मार्च (इ खबरटुडे)।ओलावृष्टि से प्रभावित तराना तहसील के हजारों कृषक मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को अपनी फसल दिखाने के लिये बुधवार को तराना तहसील के ग्राम बरण्डवा में जमा हुए थे। एक दर्जन से अधिक गांव के लोग हाथ में खराब हुई फसलों का नमूना लेकर यहां पहुंचे थे। मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर उतरते ही ग्रामीणों ने उन्हें अपनी व्यथा हाथ में लाई फसल दिखाते हुए व्यक्त की।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान बुधवार को उज्जैन जिले की तराना तहसील के ग्राम बरण्डवा में ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों को देखने के लिये पहुंचे थे। ग्राम बरण्डवा में सार्वजनिक स्थल पर हेलीकाप्टर उतारने के बाद मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को ढांढस बंधाया है। ग्राम कनार्दी के किसानों ने हाथ में लाई फसल मुख्यमंत्री के सामने रखते हुए उन्हें नुकसान के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान बरण्डवा, बोलवा, आक्या, छापरी, कनासिया, गुर्जरखेड़ा, बघेरा, पलदुना, नैनावद, लिम्बोदा सहित एक दर्जन से अधिक गांव के कृषक यहां पर उपस्थित थे। मुख्यमंत्री निर्धारित कार्यक्रम से करीब एक घंटा देरी से यहां पहुंचे थे। कृषक पूर्वान्ह से ही बरण्डवा में जुटने लगे थे। मुख्यमंत्री के आगमन पर सभी आसभरी स्थिति में उनके समक्ष गुहार लगाने में लगे हैं।
ये थे मौजूद
मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान विधायक अनिल फिरोजिया, दिलीपसिंह शेखावत, बहादुरसिंह चौहान, ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्याम बंसल, लक्ष्मणसिंह बड़ाल, सौदानसिंह सिसौदिया, मोहन मेहता, जनपद अध्यक्ष नंदराम अहिरवार, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष मनोहरलाल पाटीदार, नगर अध्यक्ष राजेश पलोड़ आदि भाजपा नेता उपस्थित थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds