November 15, 2024

सिंचाई हेतु बांध भी बनेंगे और गलत कार्य करने वाले दंडित भी होंगे- कलेक्टर

जनसुनवाई में कल्ोक्टर बी.चन्द्रश्ोखर ने दिए निर्देश
रतलाम 8 मार्च(ई खबर टुडे)। 2016 कल्ोक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में आज कल्ोक्टर बी.चन्द्रश्ोखर ने आम जनता की शिकायतों को सुनते हुए उनके निराकरण हेतु अधिनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया ।

कल्ोक्टर ने कहा कि विभिन्न सिंचाई तालाबों के निर्माण हेतु जल्द ही प्राक्कलन तैयार किए जाकर तालाब निर्माण का कार्य प्रारम्भ किया जाएगा ताकि वर्षा के आगमन के पूर्व उनका सदुपयोग किया जा सके। कल्ोक्टर ने कहा कि जिस किसी के भी द्वारा नियम विरूद्ध कार्य किया जाएगा फिर चाहे वह आम नागरिक हो या अधिकारी, उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।
तालाब निर्माण हेतु स्थल निरीक्षण कर तकनीकी स्वीकृति जारी करें
कल्ोक्टर ने ग्रामीण यांत्र्ािकी सेवा के कार्यपालन यंत्र्ाी को ग्राम पंचायत हरथल जनपद पंचायत बाजना में पाट नाका पर सिंचाई तालाब निर्माण हेतु स्थल अवलोकन के निर्देश दिए। उक्त वन भूमि में तालाब निर्माण कार्य हेतु सरपंच द्वारा जनसुनवाई में अनुरोध किया गया । कल्ोक्टर ने निर्देश देते हुए कहा है कि इसके अतिरिक्त अन्य स्थानों के लिए भी प्राप्त प्रस्तावों का अवलोकन करें, उपयुक्त स्थल पाए जाने पर तालाब निर्माण कार्य हेतु तकनीकी स्वीकृतियां जारी करें और शिघ्रता से कार्य प्रारम्भ करवाया जावें ।
मंदिर निर्माण की अनुमति प्राप्त की या नहीं
कल्ोक्टर ने एसडीएम सैलाना से जनसुनवाई में प्राप्त शिकायत के आधार पर पुछा है कि सैलाना में बन रहे गण्ोश मंदिर के सम्बंध में अनुमति प्राप्त की गई है अथवा नहीं।
जनसुनवाई में आज सैलाना के बोहरा समुदाय के शब्बीर अली, मुस्तफा हुसैन, नजमुद्दीन, सलमा अब्बास अली इत्यादि के द्वारा शिकायत की गई है कि सैलाना में पूर्व से निर्मित गण्ोश मंदिर के जीर्णोद्धार के दौरान भूमि का अतिक्रमण किया जा रहा है। अतिक्रमण के कारण बोहरा समुदाय के लोगों का व्यवसाय प्रभावित होगा। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि पूर्व में यह मंदिर 16ग16 वर्गफुट पर निर्मित था जबकि जीर्णोद्धार व नवनिर्माण के दौरान मंदिर क्ष्ौत्र्ा को बढ़ाकर 18ग31 वर्गफुट पर निर्माण कार्य किया जा रहा है । कल्ोक्टर ने एसडीएम को परीक्षण करने एवं विधिवत अनुमति के बगैर होने वाल्ो अवैध निर्माण कार्य को रोकने के निर्देश दिए।
सेन्ट्रल बैंक कुन्दनपुर शाखा प्रबंधक ने दुसरी किश्त क्यों रोकी
कल्ोक्टर ने लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित किया है कि पात्र्ा हितग्राहियों को किसी भी हाल में प्रताडि़त नहीं किया जाए। आज जनसुनवाई में कुंदनपुर के अनुसूचित जाति के विकलांग हितग्राही पप्पू पिता जीवा ने शिकायत की कि कुंदनपुर सेन्ट्रल बैंक के प्रबंधक द्वारा उसके ऋण की दुसरी किश्त को रोक दिया गया है। उसे दुसरी किश्त प्रदाय नहीं की जा रही है, उसने बताया कि शाखा प्रबंधक कुंदनपुर द्वारा टालमटोल की जा रही है और विभिन्न प्रकार की बहानेबाजी कर उसे परेशान किया जा रहा है कल्ोक्टर ने एलडीएम को निर्देशित करते हुए कहा है कि हितग्राही को शिघ्र द्वितीय किश्त उपलब्ध करावें।
सलमा की सहायता करें
कल्ोक्टर ने जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी को गली नं. 10 सुभाष नगर निवासी सलमा को सहायता उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए है। आज सलमा पति चांद खां ने जनसुनवाई में शिकायत की कि उसके पति चांद खां, ननंद सलमा और सास अनिशा के द्वारा उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है, मारपीट और गाली गलौच भी लगातार की जा रही है। उसने बताया कि उसकी शादी को 12 वर्ष हो चुके है और उसके 3 छोटे-छोटे बच्चे भी है। कल्ोक्टर ने घरेलु हिंसा अत्याचार निवारण अधिनियम अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए सहायता उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
राशन की दुकान क्यों नहीं खुल रही
बाजना जनपद पंचायत के चंद्रगढ़ निवासी लक्ष्मणसिंह डोडियार ने आज शिकायत दर्ज करवाई है कि चंद्रगढ़ में शासकीय उचित मूल्य (राशन) की दुकान नियमित रूप से नहीं खुलती है । दुकान माह में मात्र्ा 2 या 3 बार खोली जाती है। फरवरी माह का खाद्यान्न अभी तक दुकानदार द्वारा प्रदाय नहीं किया गया है। इस सम्बंध में खाद्य विभाग के अधिकारियों को मौखिक रूप से शिकायत किए जाने पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। कल्ोक्टर ने जिला आपूर्ति अधिकारी को शिकायत का परीक्षण कर नियमित रूप से उचित मूल्य की दुकान को खुलवाने एवं जिम्मेदार लोगों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु निर्देश दिए।

You may have missed

This will close in 0 seconds