mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

सावरकर मामले में निलम्बित आरएन केरावत के निलंबन पर हाईकोर्ट का स्थगन

रतलाम,22 जनवरी (इ खबरटुडे)। वीर सावरकर के चित्र वाली कापियां बांटने के मामले में निलम्बित किए गए मलवासा शास.विद्यालय के प्राचार्य आर एन केरावत के निलंबन आदेश पर उच्च न्यायालय ने स्थगनादेश दे दिया है।
शिक्षा विभाग के आदेश से निलम्बित प्राचार्य आरएन केरावत ने निलंबन आदेश के विरुध्द इन्दौर उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। प्राचार्य श्री केरावत की याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति एससी शर्मा ने प्रारंभिक तौर पर निलंबन आदेश पर स्थगन दे दिया है। न्यायालय द्वारा इस मामले में शिक्षा विभाग और राज्य शासन को नोटिस भी जारी किए गए है। उच्च न्यायालय का विस्तृत आदेश फिलहाल उपलब्ध नहीं है। विस्तृत आदेश गुरुवार तक मिलने की उम्मीद है।

Back to top button