mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में खेल एवं युवा कल्याण विभाग का प्रदर्शन प्रथम

रतलाम,16 अगस्त(इ खबरटुडे)।स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह 15 अगस्त के आयोजन पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रदर्शन में खेल एवं युवा कल्याण विभाग रतलाम के प्रदर्शन को प्रथम स्थान दिया गया। द्वितीय स्थान मार्निंग स्टार स्कूल तथा श्री गुरू तेगबहादूर एकेडमी स्कूल के विद्यार्थियों को संयुक्त रूप से दिया गया। तृतीय स्थान पर शासकीय नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राएं रही।

स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों को अतिथियों तथा अन्यजनों द्वारा सराहा गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा, राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष एवं विधायक चेतन्य काश्यप, राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष हिम्मत कोठारी, महापौर डॉ. सुनीता यार्दे, राज्य कृषक आयोग के अध्यक्ष ईश्वरलाल पाटीदार, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष प्रकाश भगोरा, कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, लोकतंत्र सेनानी, नागरिकगण, स्कूली बच्चे आदि उपस्थित थे।

Back to top button