January 14, 2025

सर्वानंद बाजार के सेम्पल जाॅच के लिये भेजे

logo NEW

रतलाम ,13 जनवरी(इ खबरटुडे)।वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने 13 जनवरी को सर्वानंद बेसन, सर्वानंद गराडू मसाला,सर्वानंद क्रिम रोल एवं पंतजलि मिल्क बार के लिये गये सेम्पलों को जाॅच के लिये खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा हैं।उन्होने जानकारी देते हुए बताया हैं कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी एम.एल.रावत और श्रीमती प्रिती मेडा द्वारा उक्त नमूने लिये गये थे जिनको जाॅच के लिये भेजा गया हैं। जाॅच रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

किराये के वाहन के लिये निविदा आमंत्रित
महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र रतलाम ने मासिक आधार पर किराये के वाहन के लिये 23 जनवरी 2017 दोपहर 3 बजे तक सील बंद लिफाफे में निविदा पत्र आमंत्रित किये हैं। इच्छुक टेªवल्स एजेंसियाॅ निविदा की शर्तो की विस्तृत जानकारी के लिये महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र रतलाम से सम्पर्क कर सकती हैं।

You may have missed