December 25, 2024

सद्भावना शिविर में नौ दम्पत्तियों को सोलह लाख पचास हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि मिली

DSC_9594
समाज की सोच में सकारात्मक परिवर्तन 
रतलाम 11 फरवरी,(इ खबरटुडे)।अंतरजातीय विवाह कर प्रसन्नतापूर्वक जीवन व्यतित कर रही पोरवाल दम्पत्ति के संजय पोरवाल और उनकी पत्नि पिंकी बोरासी ने बताया कि समाज की सोच में सकारात्मक परिवर्तन आया है।

 संबंधित दम्पत्तियों के बैंक खातों में राशि जमा की जायेगी
 वे अपने तीन माह के बेटे नमन के साथ स्वतंत्रतापूर्वक जीवन व्यतित कर रहे है। उन्होने बताया कि संजय की तीन बड़ी बहनों की शादी हो चूकी थी और पिंकी की बहनों की शादी होनी है। वर्ष 2014 में उनके द्वारा गायत्री मंदिर काटजू नगर रतलाम में विवाह किया गया। विवाह में संजय के परिवार वालों ने सहयोग दिया और आज वे प्रसन्न है।
 सद्भावना शिविर में अंतरजातीय विवाह करने वाले नौ दम्पत्तियों को अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजनान्तर्गत सोलह लाख पचास हजार रूपये की राशि के स्वीकृति पत्र प्रदान किये। संबंधित दम्पत्तियों के बैंक खातों में राशि जमा की जायेगी।
अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत लाभान्वित दम्पत्तियों में 11 मई 2015 को ताल निवासी लक्ष्मी पिता कन्हैयालाल जटिया के साथ विवाह करने वाले राघवेन्द्र पिता कमलकांत पण्डया को दो लाख रूपये, 7 मई 2015 को रतलाम निवासी अंकिता पिता राजेश जयंत के साथ विवाह करने वाले कपील ओमप्रकाश अग्रवाल को दो लाख रूपये,
18 जनवरी2015 को रतलाम निवासी वंदना पिता रामलाल बोरासी के साथ विवाह करने वाले लोकेन्द्र पिता गोपाल चौधरी को दो लाख रूपये, 21 अप्रेल 2015 को रतलाम निवासी पुजा पिता कन्हैयालाल जाटव के साथ विवाह करने वाले रवि पिता राजेन्द्र माली को दो लाख रूपये,
25 फरवरी 2015 को नीलम पिता महावीर सेन के साथ विवाह करने वाले जावरा के दिनेश पिता छगनलाल वर्मा को दो लाख रूपये, 29 जनवरी 2014 को रतलाम निवासी पिंकी पिता जगदीशचंद्र बोरासी के साथ विवाह करने वाले संजय पिता भंवरलाल पोरवाल को पचास हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि के स्वीकृति पत्र अतिथियों के द्वारा प्रदान किये गये।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds