November 14, 2024

संसद के कानून से बनेगा अयोध्या में राम मन्दिर

विहिप के अन्तर्राष्ट्रिय अध्यक्ष डॉ.तोगडिया ने कहा

रतलाम,24 जनवरी(इ खबरटुडे)। विश्व हिन्दू परिषद के अन्तर्राष्ट्रिय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ.प्रवीण तोगडिया ने आज यहां कहा कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर का निर्माण प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी संसद का कानून बनवाकर करेंगे। ऐसा उन्हे विश्वास है। डॉ.तोगडिया यहां विहिप कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करने के बाद पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।
डॉ.तोगडिया ने कहा कि अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण का संकल्प भाजपा ने भी अपने चुनावी घोषणापत्र में व्यक्त किया है। लोकसभा में भाजपा का बहुमत है। डॉ.तोगडिया ने कहा कि जिस प्रकार सरदार पटेल ने कानून बनाकर सोमनाथ मन्दिर निर्माण करवाया था,उसी प्रकार अयोध्या में भी मन्दिर निर्माण होगा। उन्होने कहा कि लोकसभा में भाजपा का बहुमत है। राज्यसभा में भी बहुमत हो जाएगा और यदि राज्यसभा में बहुमत न भी हुआ तो संसद का संयुक्त सत्र बुलाकर कानून बनाया जा सकता है। उन्होने कहा कि राम मन्दिर भी बनेगा और हिन्दू राष्ट्र भी बनेगा।
एक प्रश्न के उत्तर में डॉ.तोगडिया ने कहा कि देश में मालवा से लेकर जम्मू कश्मीर तक तमाम राज्यों में जेहादियों की आक्रामकता बढ रही है। देश के विभिन्न हिस्सों में आइएसआइएस का जेहादियों का नेटवर्क तैयार हो रहा है। जेहादियों ने भारत के विरुध्द आंतरिक गृहयुध्द छेडने की तैयारियां कर ली है,जबकि राज्य सरकारों की,जेहादी गतिविधियों से निपटने की गति और तैयारी अपेक्षाकृत बेहद कम है। जेहादी नेटवर्क को कुचलने के मामले में राज्य सरकारों का रवैया ढीला है।

You may have missed

This will close in 0 seconds