November 24, 2024

संसदीय क्षेत्र में तीन बजे तक 50 प्रतिशत मतदान

छिटपुट व्यवधान लेकिन शांतिपूर्ण मतदान,मतदाताओं पर मधुमक्खियों का हमला

रतलाम,24 अप्रैल(इ खबरटुडे)। लोकसभा निर्वाचन में रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र में आमतौर पर शांतिपूर्ण मतदान जारी है। मतदान की गति शुरुआती दौर में काफी तेज रही,लेकिन धूप बढने के साथ मतदान की गति थोडी धीमी हुई। तीन बजे तक संसदीय क्षेत्र में पचास प्रतिशत मतदान होने की खबर है। मतदान में व्यवधान की छिटपुट घटनाएं हुई। वहीं सेजावता के एक मतदान केन्द्र पर मतदाताओं पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया।
निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, रतलाम संसदीय क्षेत्र में तीन बजे तक पचास प्रतिशत मतदान हो चुका था। रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत काफी अच्छा रहने की उम्मीद है। रतलाम ग्रामीण में तीन बजे तक 56.79 प्रतिशत मतदान हो चुका था। रतलाम शहर में 44.78 प्रतिशत मतदान हुआ था। जिले के सैलाना क्षेत्र में मतदान काफी कम रहा। दोपहर तीन बजे तक सैलाना में मात्र 38.20 प्रतिशत मतदान होने की खबर थी।

मतदाताओं पर मधुमक्खियों का हमला

रतलाम शहर विधानसभा के सेजावता स्थित माध्यमिक विद्यालय के मतदान केन्द्र क्र.83 और 84 पर सुबह करीब साढे आठ बजे नजदीक के यूकेलिप्टस पेड पर बना मधुमक्खियों के छत्ते की मधुमक्खियों ने मतदाताओं पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमले से छ: मतदाता घायल हो गए। मतदान कर्मियों ने घबरा कर कमरों के दरवाजे बन्द कर लिए। इस घटना के चलते करीब आधे घ्ट्टे तक मतदान बन्द रहा। बाद में घायलों को एम्बूलैंस से जिला चिकित्सालय ले जाया गया। मधुमक्खियों के शान्त होने के बाद मतदान फिर से प्रारंभ हुआ।

मशीने खराब होने की शिकायतें

कुछेक स्थानों पर इवीएम मशीने खराब होने की शिकायतें मिली है। ग्राम सिंखेडी में मतदान शुरु होते ही इवीएम मशीन में गडबडी की शिकायत सामने आई। इश मशीन पर अठारह मतदाता वोट डाल चुके थे। इसके बाद इवीएम बदल दी गई।

पहले लिए फेरे फिर डाला वोट

लोकतंत्र में मतदान की अपनी जिम्मेदारी के महत्व को समझ कर एक युवती ने पहले तो फेरे लिए फिर अपने पति के साथ जाकर मतदान किया। साफ्टवेयर इंजीनियर अदिती उपाध्याय का गुरुवार सुबह विवाह होना था और इसी दिन मतदान का दिन भी निर्धारित था।dulhan अदिती का विवाह सागोद रोड स्थित चंपा विहार में हो रहा था,जबकि उसका वोट शासकीय महाविद्यालय में था। अदिती ने पहले फेरे लिए और विवाह संपन्न होने के बाद अपने पति के साथ मतदान केन्द्र पंहुच कर मतदान किया।

You may have missed