November 20, 2024

संविदाकर्मियों को बड़ा तोहफा, निकाले गए कर्मचारी वापस लेगी कमलनाथ सरकार

भोपाल,01 अगस्त(इ खबरटुडे)। मध्य प्रदेश सरकार ने संविदाकर्मियों को बड़ी राहत दी है। निकाले गए सभी संविदाकर्मियों को कमलनाथ सरकार वापस लेगी। इसे लेकर आज संविदाकर्मियों के प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ एक बैठक हुई थी। जिसमें ये बड़ा फैसला लिया गया। इस बैठक में महिला बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग के अलावा कई अन्य विभाग के अफसर मौजूद थे।मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभी संविदाकर्मियों को नियमित करने के साथ ही 90 फीसदी वेतन देने के निर्देश दिए हैं। वहीं इन संविदाकर्मियों का नियमित पदों में मर्जर के भी निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा किसी भी संविदाकर्मी को अब निकाला नहीं जाएगा। संबंधित प्रोजेक्ट खत्म होने की सूरत में दूसरे प्रोजेक्ट में इनकी सेवाएं ली जाएंगी।

You may have missed