श्रीलंका/ धमाकों से मरने वालों की संख्या 290 पहुंची, कोलंबो एयरपोर्ट के पास 6 फुट लंबा पाइप बम बरामद
कोलंबो, 22 अप्रैल(इ खबर टुडे) श्रीलंका में रविवार को चर्चों और होटलों में धमाके से मरने वालों की संख्या 290 पहुंच गई है। मृतकों में छह भारतीय समेत 33 विदेशी शामिल हैं। 500 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं।पुलिस के मुताबिक, इस मामले में अब तक 24संदिग्धाेंको गिरफ्तार किया जा चुका है। रविवार देर रातको छानबीन के दौरानपुलिसको कोलंबो एयरपोर्ट के पास पाइप बम मिला।
छह फीट लंबे इस बम को एयरफोर्स ने सफलतापूर्वक डिफ्यूज कर लिया।पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एक देसी बमएयरपोर्ट टर्मिनल जाने वाली सड़क के किनारेमिला। यह कितना खतरनाक था इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके पाइप में ऊपर तकबारूद भरा था।
स्थानीय स्तर पर बना था बम
एयरफोर्स के प्रवक्ता ग्रुप कैप्टन गिहान सेनेविरत्ने ने बताया कि आईडी स्थानीय स्तर पर बना था। बम के मिलने के बाद एयरपोर्ट जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। श्रीलंका की एयरलाइन कंपनियों ने भी कड़ी सुरक्षा जांच के चलते यात्रियों को फ्लाइट के उड़ान भरने से चार घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने के निर्देश जारी कर दिए।
प्रधानमंत्री मोदी ने की निंदा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना और पीएम रानिल विक्रमसिंघे से बात की। साथ हीट्वीट करघटना की कड़ी निंदा की। मोदी ने कहा कि हमारे क्षेत्र में बर्बरता के लिए कोई जगह नहीं है। भारत श्रीलंका के लोगों के साथ मजबूती से खड़ा है। उन्होंने मृतकों और घायलों के परिवारों के साथसंवेदना जताई।