January 4, 2025

श्रीमती घोटीकर पंचतत्व में विलीन

बडी संख्या में उपस्थित लोगों ने अश्रुपूरित अंतिम बिदाई दी श्रीमती घोटीकर को

रतलाम,16 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। समाजसेवी राजेश घोटीकर एवं दवा व्यवसाई आशीष घोटीकर की माताजी श्रीमती शालिनी घोटीकर का शुक्रवार सुबह निधन हो गया। जवाहर नगर मुक्तिधाम पर उनका अंतिम संस्कार संपन्न हुआ। मुक्तिधाम पर बडी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
सेवानिवृत्त शिक्षिका श्रीमती घोटीकर विगत कुछ समय से अस्वस्थ थी। सुबह साढे छ: बजे उन्होने अंतिम सांस ली। जवाहर नगर स्थित उनके निवास से शाम को अंतिम यात्रा निकाली गई,जिसमें बडी संख्या में लोग उपस्थित थे। जवाहर नगर मुक्तिधाम पर उनके ज्येष्ठ पुत्र राजेश घोटीकर ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी। मुक्तिधाम पर बडी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। शोक बैठक 18 अक्टूबर सोमवार को शाम छ: बजे जवाहर नगर स्थित उनके निवास पर रखी गई है।

You may have missed