शनिवार और रविवार को भोपाल में रहेगा लॉकडाउन, मंत्री ने किया ये ट्वीट
भोपाल,12 जून (इ खबर टुडे)। भोपाल में अब शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान बाजार नहीं खुलेंगे। सोमवार से शुक्रवार तक बाजार पूरी तरह खोलने की अनुमति रहेगी।
यह फैसला मंत्रालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई कोरोना समीक्षा के बाद लिया गया। बैठक में भोपाल में कोरोना पॉजिटिव प्रकरण बढ़ने को लेकर चिंता जताई गई।
साथ ही जेपी अस्पताल की फीवर क्लीनिक में मंत्रालय के एक कर्मचारी के इलाज में लापरवाही बरतने पर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टरों से कहा कि लॉकडाउन खुलने के कारण नए संक्रमित मरीज आ रहे हैं। थोड़ी-सी असावधानी संक्रमण बढ़ा सकती है, इसलिए पूरी सतर्कता के साथ काम करें। भोपाल जिले की विस्तार से समीक्षा की गई।
इसमें कलेक्टर तरुण कुमार पिथौड़े ने बताया कि बाजार अब तीन दिन खुल रहे हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे तो बाजार में भीड़ बढ़ेगी, जबकि संक्रमण की रोकथाम के लिए जरूरी है कि भीड़ न लगे, इसलिए पूरे समय बाजार खुलने चाहिए। इस पर कलेक्टर ने कहा कि संक्रमण को लेकर जिस तरह की स्थिति है, उसमें बाजार को नियंत्रित रखना जरूरी है। बैठक के बाद यह तय किया गया कि सोमवार से शुक्रवार तक बाजार खोले जाएंगे।
शनिवार और रविवार को भोपाल बंद रहेगा। बाजार में शारीरिक दूरी, सैनिटाइजेशन से लेकर कोरोना की रोकथाम के सभी उपाय अनिवार्य रूप से किए जाएंगे। जो दुकानदार नियमों का पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारियों ने बताया कि वह जिला अस्पताल (जेपी) के फीवर क्लीनिक में गया था। वहां से उसे दवा देने के बाद वापस भेज दिया था। उसकी जांच भी नहीं कराई गई। बाद में गंभीर रूप से बीमा होने पर वह दोबारा अस्पताल आया पर उसे बचाया नहीं जा सका। इस मामले में मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई और अधिकारियों को निर्देश दिए कि जाचं कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
इलाज में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात प्रभारी चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि मास्क नहीं लगाने और सार्वजनिक स्थल पर थूकने को लेकर 915 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक लाख 85 हजार रुपये का जुर्माना किया गया है।
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। होशंगाबाद, आलीराजपुर, सिवनी और सीहोर कोरोना मुक्त हैं। प्रदेश में कुल सात हजार 971 कोरोना की जांच हुई। इसमें 192 पॉजिटिव पाए गए हैं। 150 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। हमारी स्वस्थ होने की दर 69 प्रतिशत हो गई है। एक्टिव केस दो हजार 760 बचे हैं।