विधवा महिला से शादी कर दो बच्चियों को अपनाने वाले युवक के बीपीएल राशन कार्ड में नाम जोड़ने में खाद्य विभाग की आनाकानी
युवक पहुंचा जिला स्तरीय जनसुनवाई में
रतलाम,04जून (इ खबरटुडे)। जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। इस दौरान 95 आवेदनों पर सुनवाई की जा कर संबंधित विभागों को निराकरण के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए। सीईओ जिला पंचायत सोमेश मिश्रा तथा अपर कलेक्टर सुश्री निशा डामोर ने जनसुनवाई की।
जनसुनवाई में दीनदयाल नगर के महेंद्र सिलावट ने आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा विधवा महिला से शादी की गई है। उस महिला के साथ उसकी दो बच्चियां भी हैं जिनके नाम बीपीएल राशन कार्ड में जिला खाद्य विभाग कार्यालय से नहीं जोड़े जा रहे हैं ।
सीईओ श्री मिश्रा द्वारा तत्काल खाद्य विभाग कार्यालय से संबंधित कर्मचारी को जनसुनवाई में बुलवाकर निर्देशित किया गया। अब दोनों बच्चियों दिशा तथा वेदिका के नाम राशन कार्ड में जुड़ जाएंगे।