November 22, 2024

वकीलों के आन्दोलन का समर्थन बढा

अनेक व्यापारिक व सामाजिक संस्थाओं ने दिया समर्थन

रतलाम,1 मार्च(इ खबर टुडे)। एसडीएम को हटाने की मांग को लेकर पिछले ग्यारह दिनों से जारी अभिभाषकों के आन्दोलन को अब व्यापक जनसमर्थन मिलने लगा है। वकीलों के आन्दोलन को जहां अन्य नगरों व जिलों के अभिभाषक संघों ने अपना समर्थन दिया है,वहीं अनेक व्यापारिक व सामाजिक संस्थाओं ने भी आन्दोलन को समर्थन देने की घोषणा की है। शनिवार को रतलाम जिला व्यापारी संघ के नेताओं ने आन्दोलन स्थल पर आकर आन्दोलन को अपना समर्थन दिया।
शनिवार को रतलाम जिला व्यापारी संघ के जिलाध्यक्ष बाबूलाल राठी,विजय कुमार लुनिया,शांतिलाल उपाध्याय,महेन्द्र चौहान,वर्धमान गुगलिया,पंकज श्रीमाल,रितिक पावेचा,नरेन्द्र कोठारी घनश्याम अग्रवाल,प्रमोद गुप्ता आदि ने न्यायालय परिसर में वकीलों के धरना स्थल पर पंहुचकर अभिभाषक संघ को अपना समर्थन दिया। व्यापारी नेताओं ने कहा कि भ्रष्टाचार के विरुध्द किए जा रहे इस आन्दोलन को व्यापारी समुदाय हर स्तर पर अपना समर्थन देगा और यदि जरुरत पडी तो यह आन्दोलन मध्यप्रदेश स्तर तक भी ले जाया जाएगा। उन्होने कहा कि वकील निस्वार्थ भाव से जनता की लडाई लड रहे है।
इधर जिला अभिभाषक संघ ने अब आन्दोलन को और तीव्र करने का निर्णय लिया है। जिला प्रशासन की हठधर्मिता को देखते हुए इस बात की पूरी आशंका है कि आन्दोलन लम्बे समय तक चलेगा। ऐसी स्थिति में अभिभाषक संघ अब अन्य जिलों के अभिभााषक संघों से भी आन्दोलन में जुडने का आव्हान किया जा रहा है।
जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष संजय पंवार व सचिव दीपक जोशी ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पीके शुक्ला को भी संपूर्ण तथ्यों से अवगत करा कर आन्दोलन को समर्थन देने का आव्हान किया है। इसके अलावा धार,झाबुआ,मन्दसौर,नीमच,उज्जैन देवास,शाजापुर,इन्दौर आदि जिलों के अभिभाषक संघों से भी आन्दोलन को समर्थन देने का आव्हान किया गया है। सभी जिलों के अभिभाषक संघों ने इस आन्दोलन को अपना समर्थन देने की घोषणा की है। यदि प्रशासन की हठधर्मिता जारी रही तो शीघ्र ही प्रदेशव्यापी आन्दोलन प्रारंभ होगा।

You may have missed