November 8, 2024

लैंगिक दुष्कृत्य रोकने के लिये “सुप्रभात” कारगर कदम

उज्जैन 06 नवम्बर(इ खबरटुडे)। समाज में लगातार बढते अल्पायु बच्चों एवं बालिकाओं से दैहिक लैंगिक अपराध ही न हो इसलिए उज्जैन इन्दौर रेंज पुलिस महानिरीक्षक की पहल पर महिला पुलिस अधिकारी एवं स्वयंसेवी संगठन की संयुक्त पहल पर शासकीय माध्यमिक विद्यालय हामूखेड़ी उज्जैन में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में उपस्थित शैक्षणिक स्टाफ एवं विद्यार्थियों को मानव दुर्व्यापार रोकने एवं लैंगिक अपराधो की घटना ही न घटे ऐसा माहौल समाज में बने, इस हेतु कानून सम्बन्धी जानकारी महिला थाना प्रभारी सुश्री संगीता सोलंकी निरीक्षक ने दी। मध्यप्रदेश पुलिस के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम सुप्रभात का ब्योरा एवं आत्मरक्षा के सरल तरीके बताये। इन्दौर से आई कार्यक्रम प्रभारी निरीक्षक श्रीमती आराधना रायकवार ने बच्चों से संबन्धित दुर्व्यापार रोकथाम के कानूनी पहलू से अवगत कराया।

कार्यक्रम की शुरूआत शिक्षिका श्रीमति प्रीति व्यास ने की। कार्यक्रम की रुपरेखा प्रधानाध्यापक प्रबोध पंड्या द्वारा प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियो के प्रश्नो का उत्तर एवं शंका समाधान श्रीमती वर्षा व्यास द्वारा किया गया।
आगन्तुक अतिथियो का आभार श्रीमति प्रतिज्ञा तिवारी द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के सर्वश्री सत्यनारायण शर्मा ,दिनेश व्यास, इकबाल अहमद, सतीश मरमट, राम श्रीवास्तव, सन्ध्या सारडा, मंजू भाटी आदि उपस्थित थे।
एसडीएम नागदा का कार्य एसडीएम खाचरौद को

एसडीएम नागदा अवधेश शर्मा की अर्जित अवकाश अवधि आगामी 30 नवम्बर से 18 दिसम्बर 2015 की अवधि में एसडीएम नागदा का कार्यभार एसडीएम खाचरौद को सौंपा गया है। एसडीएम खाचरौद अपने वर्तमान पदभार के अतिरिक्त एसडीएम नागदा का कार्य भी सम्पादित करेंगे। इस सम्बन्ध में अपर कलेक्टर उज्जैन द्वारा आदेश जारी किया गया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds