February 1, 2025

लालपरेड के सामने कटनी की महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया

logo NEW

भोपाल 26 जनवरी (इ खबरटुडे)।सुरक्षा के तमाम चाक चौबंद प्रबंध के बावजूद एक परेशान महिला ने गणतंत्र दिवस के राज्य के मुख्य समारोह स्थल लाल परेड मैदान के सामने पहुंचकर आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस ने तुरत फुरत उसे अपने कब्जे में लेकर पुलिस थाने पहुंचाया।पुलिस के मुताबिक कटनी की प्रतिभा नामक महिला बता रही है कि उसके पति की हत्या हो गई है मगर आज तक इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। हत्या का मामला कायम नहीं हुआ। आरोपियों की गिरफ्तारी तो दूर की बात है।
प्रतिभा ने आज लाल परेड मैदान के सामने पहुंचकर तेज आवाज लगाना शुरू कर दिया और अपने आपको आग लगाने का प्रयास किया। पुलिस की बड़ी संख्या में मौजूदगी के कारण प्रतिभा अपने शरीर में आग नहीं लगा सकी और उसे बचा लिया गया। पुलिस अब उसके विस्तृत बयान ले रही है।

You may have missed