January 1, 2025

लद्​दाख सांसद जामियांग ने लाल चौक पर लहराते तिरंगे की फोटो की ट्वीट, सोशल मीडिया पर हुई वायरल

tiranga lal chowk

श्रीनगर,15 अगस्त (इ खबर टुडे)। कश्मीर घाटी के लाल चौक में लहराते तिरंगे झंडे की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। लेह के सांसद जामयांग सेरिंग नांग्याल ने अपने टि्वटर हैंडल पर शुक्रवार को यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि लाल चौक जो कभी खानदानी सियासत व जिहादी ताकतों का प्रतीक था, अब राष्ट्रवाद का ताज बन चुका है। उनका यह ट्वीट काफी ट्रेंडिंग रहा। उनके इस ट्वीट को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आई। यह बात भी सामने आई कि नांग्याल ने जो तस्वीर ट्वीट की, वो साल 2010 की थी।

घंटा घर के शिखर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने पर अख्तर रसूल ने कहा कि लालचौक में झंडा पहले भी लहराया जाता रहा है, लेकिन पहरे में। उन्होंने कहा कि मुझे आज भी याद है कि 2008 में 15 अगस्त की सुबह यहां सुरक्षाबलों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और कुछ ही देर में पाकिस्तान समर्थकों की भीड़ ने आकर उसे उतार दिया। उसके स्थान पर पाकिस्तानी झंडा लहरा दिया गया। मैंने लेह के सांसद के ट्वीटर हैंडल और सोशल मीडिया पर यह तस्वीर देखी है।

लालचौक से चंद कदम की दूरी पर कोकर बाजार में रहने वाले अनवर लोन ने कहा कि घंटा घर के ऊपर राष्ट्रीय ध्वज की तस्वीर सोशल मीडिया पर है। कोई हंगामा नहीं हुआ। किसी ने यहां शोर नहीं मचाया। पहले तो यहां जब काई तिंरगे का नाम लेता था तो हड़ताल हो जाती थी। पथराव होता था। पुलिस को पत्थरबाजों से तिरंगा लहराने वाले को बचाना पड़ता था। उसके खिलाफ ही कार्रवाई हो जाती थी। बीते साल जो संवैधानिक बदलाव हुआ है, यह उसका ही नतीजा है। यह झंडा कश्मीर में अलगाववाद और आतंकवाद की हार का एलान कर रहा है। यह कश्मीर में शांति, खुशहाली और विकास के दौर के आगमन का एलान कर रहा है। यह बदली व्यवस्था और बदले माहौल का एलान है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds