December 25, 2024

रावटी में डाॅ.अम्बेडकर के 60 वे परिनिर्वाण दिवस पर प्रतिमा अनावरण

logo NEW

रतलाम 06 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। रावटी में बस स्टेण्ड पर बाबा साहब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर के 60 परिनिर्वाण दिवस पर उनकी आदमकद प्रतिमा के अनावरण अवसर पर कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि डाॅ. अम्बेडकर की प्रतिमा सदैव उन लोगों को प्रेरित करती रहेगी जो लोग अपने सपने को हकीकत में बदलना चाहते है। उन्होने कहा कि डाॅ. अम्बेडकर इस बात के जीवन्त प्रतिक हैं कि यदि लक्ष्यपूर्ति के लिये तमाम विपरित परिस्थितियों के बावजूद लगातार संघर्ष एवं परिश्रम किया जाये तो सपनों को साकार किया जाना सुगम हो जाता है।
कलेक्टर ने कहा कि डाॅ. अम्बेडकर सदैव सुविधाओं से वंचित लोगों से षिक्षा ग्रहण करने के लिये कहा करते थे क्योकि षिक्षा ही वह एक मात्र माध्यम हैं जिससे सुविधाओं से वंचित और पिछड़े वह सभी प्राप्त कर सकते हैं जो अपने जीवन में प्राप्त करना चाहते है।

 

कलेक्टर ने डाॅ. भीमराव अम्बेडकर समिति रावटी एवं कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों से अपेक्षा जताई की वे अपने बच्चों को बेहतर षिक्षा उपलब्ध कराने के लिये निरंतर प्रयासरत रहेगे। उन्होने समिति से अपेक्षा की कि डाॅ. अम्बेडकर साहित्य को पढ़ने,उनके विचारों को आगे बढ़ाने और उनके दिखाये हुए मार्गदर्षी सिद्धांतों के अनुकरण कराने में वे निरंतर प्रयासरत रहेगे। प्रतिमा अनावरण समारोह में एसडीएम सैलाना आर.पी.वर्मा, यषवंत बसेर ओर हरिष ठक्कर भी डाॅ. अम्बेडकर के समानता, समरसता और संघर्ष संबंधी विचारों पर प्रकाष डालते हुए उनके विचारों को जीवन में आत्मसात करने का आव्हान किया।

 

कार्यक्रम का संचालन समिति सचिव गोपाल बोरिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्षन समिति केे कोषाध्यक्ष नवीन बोरिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती गीताबाई कन्हैयालाल मकवाना, आयोजन समिति के अध्यक्ष मुकेष बोरिया, उपाध्यक्ष ओम बोरिया, जिला कोषालय अधिकारी गुवाटिया, जिला पेंषन अधिकारी नरेटी, तहसीलदार परिहार, गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds