November 25, 2024

राम मंदिर भूमि पूजन का जश्न मनाते युवकों पर की कार्रवाई, 2 अधिकारियों का तबादला

खरगोन,07 अगस्त (इ खबर टुडे)। मध्य प्रदेश के खरगोन में आतिशबाजी कर राम मंदिर के लिए भूमि पूजन का जश्न मना रहे युवकों पर कार्रवाई दो अधिकारियों को भारी पड़ गई है.

युवकों की पिटाई करने और उन्हें पकड़कर थाने लाने के मामले में खरगोन के एसडीपीओ और एसडीएम पर गाज गिर गई है. सरकार ने एसडीपीओ और एसडीएम का तबादला कर दिया है.

गुरुवार को दोनों अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी कर दिया गया. खरगोन के एसडीपीओ ग्लैडमिन एडवर्डकार और एसडीएम अभिषेक गहलोत का तबादला कर दिया गया है.

दरअसल, 5 अगस्त को राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन पर खरगोन सर्राफा बाजार में व्यवसायी आतिशबाजी कर जश्न मना रहे थे. एसडीपीओ ने जश्न मना रहे सर्राफा व्यवसायियों की पिटाई की थी और युवकों को पकड़कर थाने ले गए थे. इस दौरान पुलिस ने वहां से पटाखों की लड़ी भी जब्त कर ली थी.

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. वीडियो में दिख रहा है कि पटाखे फोड़ने से जब पुलिस युवकों को रोक रही थी, उसी दौरान बोलेरो आकर रुकती है और उसमें से एसडीपीओ इतनी तेजी से गेट खोलकर उतरते हैं कि युवक उसके धक्के से ही पीछे की ओर आ जाता है.

इसी दौरान एसडीपीओ उसके चेहरे पर मुक्का मार देते हैं. बोलेरो की पिछली सीट पर एसडीएम भी थे. दोनों अधिकारियों के कहने पर पुलिस के जवान पटाखे फोड़ने की कोशिश कर रहे युवकों को थाने ले जाते हैं. सर्राफा व्यवसायियों के साथ हुई घटना का शहर में जमकर विरोध हुआ और सर्राफा बाजार गुरुवार को बंद रहा था.

You may have missed