November 26, 2024

राज्य ओपन स्कूल की विभिन्न परीक्षाएं कल से, 81543 विद्यार्थी होंगे शामिल

भोपाल,13 दिसम्बर (इ खबरटुडे)।कोरोना काल के बीच मध्य प्रदेश राज्य (मुक्त) स्कूल शिक्षा बोर्ड यानी राज्य ओपन स्कूल की कई परीक्षाएं सोमवार 14 दिसंबर से शुरू हो रही है। इसमें राज्य ओपन स्‍कूल की दसवीं व बारहवीं की परीक्षा, रुक जाना नहीं योजना के दूसरे चरण की परीक्षा के साथ-साथ पांचवीं व आठवीं के प्रायवेट विद्यार्थियों की परीक्षा भी होगी। इन परीक्षाओं में कुल 81 हजार 543 विद्यार्थी शामिल होंगे।

इन परीक्षाओं के लिए राजधानी भोपाल में भी दस से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें शासकीय कन्या सरोजनी नायडु विद्यालय, शासकीय कन्या कमला नेहरू, उत्कृष्ट विद्यालय, महात्मा गांधी शाउमावि, राजा भोज स्कूल, महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल भेल, नवीन हायर सेकेंडरी स्कूल बागसेवनिया, शासकीय उमावि आनंद नगर आदि हैं। वहीं प्रदेश में कुल 248 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां पांचवीं व आठवीं के 700 प्रायवेट विद्यार्थी शामिल होंगे। इसके अलावा रुक जाना नहीं के दूसरे चरण में दसवीं के 29 हजार 851 एवं बारहवीं के 37 हजार 377 विद्यार्थी शामिल होंगे। साथ ही इस परीक्षा में मदरसा बोर्ड, सीबीएसई के विद्यार्थी भी शामिल होंगे। इसमें सीबीएसई के 75, मदरसा के 815 विद्यार्थी शामिल हैं। दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों का पहला पेपर तृतीय भाषा उर्दू, संस्कृत एवं मराठी भाषा का रहेगा। इनकी परीक्षा 22 दिसंबर तक चलेगी। परीक्षा का समय सुबह 8 बजे से 11 बजे तक होगा। वहीं बारहवीं के विद्यार्थियों का पहला पेपर भूगोल का होगा। यह परीक्षा 29 दिसंबर तक चलेगी। इनके परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा।

कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर परीक्षा केंद्रों पर जरूरी एहतियात बरती जाएगी। राज्य ओपन स्कूल के निदेशक पीआर तिवारी ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर बिना मास्क के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर भी मास्क उपलब्ध होगा। साथ ही सभी को हाथ सैनिटाइज कर और थर्मल स्क्रीनिंग कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा। विद्यार्थियों को दो गज की दूरी पर बैठाया जाएगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर कोरोना संक्रमण से बचाव के पूरे इंतजाम किए गए हैं। रविवार को अधिकारी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण भी करेंगे।

You may have missed