राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल पहुंची रतलाम ,सर्किट हाउस पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
रतलाम,29जून (इ खबरटुडे)। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल शुक्रवार दोपहर को जिले के रानीसिंग होते हुए रतलाम सर्किट हाउस पहुंची। राज्यपाल को सर्किट हाउस पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया । श्रीमती पटेल झाबुआ के रास्ते शुक्रवार सुबह जिले के रानीसिंग गांव में पहुंची, जहां उन्होंने शासकीय हाई स्कूल का निरीक्षण करने के बाद विद्यार्थियों, शिक्षकों और ग्राम वासियों को संबोधित किया।
राज्यपाल की अगवानी और सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता तैयारियां की है ।राज्यपाल को सलामी देने के लिए इंदौर से 15 से अधिक सदस्य वाला पुलिस बैंड रतलाम आया है।इंदौर से आये इस विशेष बैंड राज्यपाल को सलामी दी। राज्यपाल के रतलाम आने के पूर्व शुक्रवार सुबह पुलिस बैंड के सभी सदस्य श्री कालिका माता के दरबार में पहुंचे और वहां भजन एवं राष्ट्रीय गीतों की धुन बजाकर मनमोहक प्रस्तुति दी। जिला अस्पताल में भी बेरीकेट्स और पुलिस बल लगाया गया है ।राज्यपाल के दौरे के सभी स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
राज्यपाल की अगवानी कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, जिला पंचायत सीईओ सोमेश मिश्रा ,एडीएम डॉ कैलाश बुँदैला, एएसपी डॉ. राजेश सहाय, सैलाना विधायक श्रीमती संगीता चारेल आदि ने की । रानी सिंग में आयोजित कार्यक्रम के बाद राज्यपाल कुआझागर होते हुए दोपहर में सर्किट हाउस पहुंची। कुआझागर में ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर ने राज्यपाल का स्वागत किया। सर्किट हाउस पर राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। यहां शहर विधायक चेतन कश्यप, महापौर श्रीमती सुनीता यार्दे,कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ,एएसपी डॉक्टर राजेश सहाय, एएसपी प्रदीप शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारी गण उपस्थित थे ।