रतलाम रेल्वे स्टेशन हुआ भारत के सर्वश्रेष्ठ 15 रेल्वे स्टेशनों में शामिल
रतलाम,30 सितंबर (इ खबर टुडे)। विदेशी टूरिस्ट भी जब रतलाम मंडल की हैरीटेज ट्रेन के वीडियो शेयर करते हैं और लिखते हैं बहुत खूबसूरत और स्वच्छ स्टेशन है तो सुकून होता है। रेलमंत्री ने भारत के सर्वश्रेष्ठ 15 स्टेशनों पर रतलाम को शामिल किया जो हमारे लिए सबसे बड़ा ईनाम है। यह संभव हुआ है क्योंकि हमारे अधिकारी, कर्मचारियों के साथ जनता और यात्री भी लगातार सहयोग कर रहे हैं।
यह बात डीआरएम आनएन सुनकर ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने 1 से 30 सितंबर तक आयोजित स्वच्छता अभियान के दौरान मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर किए गई कार्यो और उपलब्धियों की जानकारी दी। बताया कि स्वच्छता में उत्कृष्ट प्रदर्शन का यह प्रमाण है कि अब यहां से गुजरने वाले यात्री वीडियो बनाकर अन्य मंडलों को रतलाम का उदाहरण देते हैं। पश्चिम रेलवे के जीएम आरेक गुप्ता और अन्य अधिकारियों द्वारा भी रतलाम में स्वच्छता और विशेषकर सौदर्य को लेकर किए गए कार्यो की सराहना की जा रही है।
वेस्ट को बनाया बेस्ट…
-डीआरएम ने बताया कि अभियान में रतलाम स्टेशन के सबसे गंदे और अव्यवस्थित क्षेत्र चुनकर उन्हें बेस्ट बनाया गया है।
-प्लेटफार्म 2 में प्रवेश करते ही सर्कुलेटिंग एरिया और पटरियों के पास सांसदों की मौजूदगी में वृहद पौधारोपण कर खूबसूरत बगीचा बना दिया गया है।
-यहां आम व्यक्ति ने खूबसूरत चित्रकारी और अधिकारियों ने कबाड़ से कलाकृतियां बनाई है।
-प्लेटफार्म 7 के पास खूबसूरत बगीचा मूर्त रूप ले चुका है।
-प्लेटफार्म 4, 5,6 पर स्टाल से लेकर कोनों तक में विशेष सफाई की गई।
-अभियान के दौरान रतलाम सहित अन्य स्टेशनों पर खान-पानी की सामग्री की लगातार जांच की गई।
-मंडल के सभी स्टेशन सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से मुक्त हो चुके हैं।
-रेलवे की कॉलोनियों में भी विशेष सफाई की गई, खाली स्थानों पर पौधारोपण हुआ।
बदलेगा रतलाम स्टेशन का स्वरूप….
इस दौरान श्री सुनकर ने बताया कि रतलाम स्टेशन प्लेटफार्म 4 के पास से माल गोदाम दिसंबर तक धौंसवास में शिफ्ट हो जाएगा। धौंसवास गोदाम का काम शुरु हो चुका है और दिसंबर तक यहां प्लेटफार्म का सुर्कलेटिंग एरिया बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा कि जीआरपी थाना भी प्लेटफार्म 2 के समीप शिफ्ट हो जाएगा और रतलाम स्टेशन का पार्किंग एरिया, सुर्कलेटिंग एरिया और खूबसूरत और बड़ा हो जाएगा।
आज से पाउट के खिलाफ अभियान
श्री सुनकर ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि सभी के सहयोग से 1 अक्टूबर से मंडल के सभी स्टेशन और ट्रेनों में तम्बाखू, पाउच आदि ले जाने वालों और खाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता में सबसे बड़ी दिक्कत पाउच खाकर कहीं भी झूकने वालो के कारण होती है।