mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

आयुष विभाग द्वारा निःशुल्क होम्योपैथी स्वास्थ्य एवम पोषण शिविर का हुआ आयोजन

रतलाम,30 सितंबर (इ खबर टुडे)।“राष्ट्रीय पोषण मिशन” के अंतर्गत जिला आयुष अधिकारी रतलाम के निर्देशन में भीलों की खेड़ी आंगनवाड़ी क्रमांक -2 (सैलाना )में आयुष विभाग द्वारा निःशुल्क होम्योपैथी स्वास्थ्य एवम पोषण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चों में कुपोषण के बचाव की होम्योपैथी औषधि दी गयी, तथा गर्भवती महिलाओं का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

इसके साथ ही मौसम जनित रोगों का परीक्षण – उपचार कर औषधि वितरित की गई! स्वास्थ्य परीक्षण डॉ.रमेश कटारा द्वारा किया गया,अनिल मेहता ,सुनील सिंह भदौरिया द्वारा औषधि वितरित की गई, सहायिका जुझारी बाई, पी टी एस इंदिरा बाई ने सहयोग किया।

Back to top button