February 1, 2025

रतलाम : फिर कोरोना ब्लास्ट ,एक दिन में मिले 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज

medical collage

रतलाम,16 अगस्त (इ खबर टुडे)। रतलाम जिले में पिछले कुछ समय से कोरोना मरीजों की सख्या में काफी अधिक बढ़ोतरी हो रही है। जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 6 सौ पार कर चूका है। फिर भी भी नगर में अधिकांश लोग लापरवाही पूर्वक मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन नहीं कर रहे है। इस बीच आज भी जिले में फिर कोरोना ब्लास्ट हो गया। रविवार को जिले के अलग अलग क्षेत्रों से 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके है। वही अब तक 491 मरीज स्वस्थ होकर घर भी लौट चुके है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रतलाम के घास बाजार की 30 वर्षीय महिला 36 वर्षीय पुरुष बीरिया खेड़ी के 44 वर्षीय पुरुष लक्ष्मणपुरा की 55 वर्षीय महिला ग्राम सोम चढ़ी कराडिया की 20 वर्षीय युवती खुद वाडी मोहल्ला आलोट के 25 वर्षीय युवक आलोट शिव धाम कॉलोनी के 34 वर्षीय पुरुष बड़ावदा के वार्ड नंबर 10 के 43 वर्षीय पुरुष हाथीखाना रतलाम के 68 वर्षीय पुरुष तथा 60 वर्षीय महिला विनोबा नगर के 48 वर्षीय महिला नारायण नगर रतलाम की 56 वर्षीय महिला एवं 25 वर्षीय युवती ऑयल डिपो बांगरोद के 35 वर्षीय पुरुष कुमावत पुरा सैलाना के 60 वर्षीय पुरुष मऊ रोड रतलाम की 51 वर्ष के पुरुष पुलिस लाइन रतलाम के 58 वर्षीय पुरुष टोटल सैंपल पॉजिटिव मरीज मिल चुके है । इस प्रकार आज कुल17 पॉजिटिव मरीज मिल चुके है।

You may have missed