January 14, 2025

रतलाम : पति की शराब की लत से परेशान 20 दिन पूर्व घर से निकली महिला को काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन ने पहुंचाया घर ,पति को दी शराब न पीने की सलाह

9457fe6f-8591-4c3b-b883-5529eb940418

रतलाम ,22 अक्टूबर (इ खबर टुडे)। घर से 20 दिन पूर्व पति के दारु पीने से नाराज होकर निकली जागृति भटकते हुए रतलाम जिला अस्पताल में कैसे तेसे पहुंच गई । अस्पताल चौकी से प्रभारी अशोक शर्मा द्वारा काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव एवं रोगी कल्याण समिति सदस्य गोविंद काकानी को महिला से जानकारी एकत्र करने बुलवाया।

जानकारी के अनुसार सूचना मिलने पर गोविन्द काकानी ने महिला को विश्वास में लेकर अस्पताल चौकी पर जब जानकारी एकत्रित की । जिसमें जागृति पति नितिन कलासवा उम्र 35 वर्ष निवासी पीथापुर जिला दाहोद एवं मायका ग्राम जाफर पुरा तहसील झालोद जिला दाहोद होना बताया । जागृति की दो बच्चियां अंजली व हिमानी ,ससुर हीराभाई सास रमिलाबेन के पास रह रही है| जागृति के पास से परिवार वालों के दो मोबाइल नंबर मिले । परिजनों से संपर्क कर जागृति के रतलाम होने की जानकारी से अवगत कराया।

आज सुबह परिवार से पति नितिन, हीरा भाई ,रमिलाबेन, चाची कलावती ,चाचा रमेश भाई, ननंद टीना ,भतीजी गीता ,चाचा लाल सिंह और दोनों बच्चियां अंजलि एवं हिमानी गाड़ी कर जिला अस्पताल रतलाम पहुंचे । जहां पर परिवार वालों एवं बच्चों के चेहरे पर मां को सकुशल देखकर प्रसन्नता की मुस्कान चेहरों पर आ गई।

ससुर हीरा भाई ने बताया कि वह पुलिस विभाग में से रिटायर होकर परिवार के साथ बहुत अच्छे से रहते हैं । बहू को मनोरोग की बीमारी है और इसके चलते वह पूर्व में भी दो बार घर से 15 ~20 दिन के लिए जा चुकी है । इस बार भी परिवार के लोग लगातार उसकी तलाश कर रहे थे। काफी कोशिश करी परंतु कल नवरात्रि के पावन पर्व पर रतलाम से फोन आते ही परिवार मैं खुशियां छा गई।

परिवार के सभी जने जागृति को लेने रतलाम आए हैं । ससुर हीरा भाई ने रतलाम के समाजसेवी गोविंद काकानी, काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन ,अस्पताल चौकी पुलिस प्रशासन ,जिला अस्पताल के डॉक्टर एवं सिस्टर ,मीडिया बंधु सभी का ह्रदय से धन्यवाद अर्पित करता हूं जिन्होंने जागृति को हमें सकुशल सौंपा।

अस्पताल से विदा करते वक्त समाजसेवी गोविंद काकानी ने पति नितिन से दारु नहीं पीने की सभी के सामने कसम दिलाई। इस अवसर पर आरएमओ डॉ योगेश निखरा, अस्पताल चौकी के अशोक शर्मा एवं साथी गण की उपस्थिति में दिलवाई।

You may have missed