रतलाम :जिले में नहीं थम रहा कोरोना का क़हर ,शनिवार को भी 43 कोरोना मरीज मिले
रतलाम,05 सितम्बर (इ खबरटुडे)। रतलाम जिले में कोरोना का क़हर लगातार जारी है। रतलाम में कोरोना के मरीज बड़ी संख्या में सामने आ रहे है। शनिवार को रतलाम शहर और उसके आसपास के क्षेत्रों से करीब 43 कोरोना मरीज मिलने की खबर सामने आ रही है। जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 11 सौ पार हो चूका है।
अपुष्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को रतलाम के रेल नगर,टीआईटी रोड़,भंडारी गली, तेजा नगर, महेश नगर नयागांव, शास्त्री नगर,शांति निकेतन कालोनी, बजाज खाना रत्नेश्वर रोड़, रामगढ़,मेडिकल कालेज, नित्यानंद कालोनी, इन्द्रलोक नगर, सज्जनविहार, शांति परिसर रतलाम। कालीवाड़ा झाबुआ, सुदामा परिसर,दोलतपुरा, किर्ती विहार सैलाना, मल्हारगढ़ मंदसौर , खाचरोद रोड़, संगली बदनावर, खारवाकला, ,मलवासी नाका रावटी, हतनारा(पिपलौदा),बाजना,कुंदनपुर,रतनगढ़ पीठ,चिकनी,बजरंग गढ़,सेरा,आम्बापाड़ा, बाजना क्षेत्र से करीब 43 मरीजों पॉजिटिव मरीज मिलने की खबर सामने आ रही है । फ़िलहाल अधिकारिक रूप से मरीजों की सख्या की पुष्टि नहीं हुई है।