mainब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

नीरज बरमेचा पी.सी & पी.एन.डी.टी समिति में जिला सलाहकार नियुक्त

रतलाम,05 सितम्बर (इ खबरटुडे)। पत्रकार एवं युवा समाजसेवी नीरज बरमेचा को गर्भधारण और पूर्व प्रसूति पूर्व निदान तकनीक अधिनियम एवं नियम (PC & PNDT) 1994 से संबंधित समिति में जिला सलाहकार नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति शहर विधायक चैतन्य काश्यप की अनुशंसा पर की गई है।

वे समिति के अशासकीय सदस्य होंगे। नीरज बरमेचा पत्रकारिता, चिकित्सा एवं समाजसेवा से जुड़े हुए युवा है। वे रतलाम रेडक्रॉस सोसाइटी के संचालक मंडल में सदस्य भी निर्वाचित हुए है| इसके साथ ही भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भी है|

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रमोद ननावरे ने बताया कि गर्भधारण और पूर्व प्रसूति पूर्व निदान तकनीक अधिनियम एवं नियम 1994 की धारा 17 के तहत रतलाम जिले के लिए जिला सलाहकार समिति में शासकीय, अशासकीय सदस्यों का पुनर्गठन निम्नानुसार किया गया है – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, नोडल अधिकारी पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट, जिला अभियोजन अधिकारी पदेन, डॉ. सोफिया सिंगारे स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. शैलेन्द्र सोलंकी पैथालाजिस्ट, डॉ. प्रमोद झारे शिशु रोग विशेषज्ञ, उपसंचालक जनसम्पर्क विभाग पदेन (वर्तमान में शकील अहमद खान), नीरज बरमेचा अशासकीय सदस्य, राजेश माहेश्वरी अशासकीय सदस्य, अनिता पाहुजा अशासकीय सदस्य रहेंगे।

Related Articles

Back to top button