November 23, 2024

रतलाम जिले में कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा ब्लास्ट ,33 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

रतलाम,27 अगस्त(इ खबरटुडे)। रतलाम जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज बड़ी सख्या में सामने आ रहे है । इस बीच गुरुवार को भी जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से करीब 33 पॉजिटिव मरीज समाने आ चुके है। जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 8 सौ पहुंच चूका है। फिर भी नगर में अधिकांश लोग लापरवाही पूर्वक मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन नहीं कर रहे है।

जानकारी के अनुसार आज रावटी के 50 वर्षीय पुरुष 45 वर्ष की महिला तथा 28 वर्ष की महिला 30 वर्षीय पुरुष ,रतलाम की पटेल कॉलोनी के 18 वर्षीय युवक, रेल नगर के 41 वर्षीय पुरुष ,हिम्मत विहार कॉलोनी की 38 वर्षीय महिला तथा 18 वर्षीय युवक नामली बंजारा कॉलोनी वार्ड नंबर एक की 19 वर्षीय युवती, रतलाम के शुभम रेसीडेंसी की 28 वर्षीय महिला तथा 26 वर्ष की महिला पूनम विहार कॉलोनी के 45 वर्षीय पुरुष सैलाना बावड़ी मोहल्ला के 65 वर्षीय पुरुष, रतलाम धभाई का वास की 22 वर्षीय युवती, 20 वर्षीय युवक 50 वर्षीय महिला, 23 वर्षीय युवती, सेठ जी के बाजार के 66 वर्षीय पुरुष ,मुगलपुरा जावरा की 54 वर्षीय महिला,रेलवे हॉस्पिटल के पीछे रेलवे कॉलोनी रतलाम की 31 वर्षीय पुरुष, विद्या विहार कस्तूरबा नगर, रतलाम की 70 वर्षीय महिला राजेंद्र नगर रतलाम के 29 वर्षीय पुरुष जवाहर नगर रतलाम की 55 वर्षीय महिला तथा 32 वर्षीय पुरुष पीएनटी कॉलोनी रतलाम की 12 वर्षीय बालिका गंगासागर रतलाम के 52 वर्षीय पुरुष राधिका रेजिडेंसीबरबढ़ रोड रतलाम के 52 वर्षीय पुरुष ग्राम कल अल्मोड़ा के 50 वर्षीय पुरुष मऊ खेड़ी के 11 वर्षीय बालक राणा प्रताप मार्ग ताल के 57 वर्षीय पुरुष अंबिका सिटी जावरा के 30 वर्षीय पुरुष पत्रकार कॉलोनी जावरा के 56 वर्ष काशीराम कॉलोनी जावरा की 20 वर्षीय युवतीतथा खाचरोद उज्जैन पुरुष के 39 वर्षीय पुरुष के सैंपल
पॉजिटिव मिले है। इस प्रकार आज कुल 33 पॉजिटिव मरीज मिले है.

You may have missed