December 25, 2024

योग करना जारी रखें – बी.चन्द्रशेखर

yog1

नेहरू स्टेडियम में 15सौ से अधिक लोगों ने किया योग

रतलाम 21 जून (इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित योग कार्यक्रम के उपरांत बातचीत में बताया कि शरीर के साथ मन के स्वास्थ्य के लिये भी योग आवश्यक है। अच्छे कार्य जारी रखे जाने चाहिए और योग तन-मन के लिये स्वास्थ्य वर्धक हैं। इसलिये योग करना जारी रखें। उन्होने कहा कि योग लाभदायक है और इसे स्वेच्छा से आत्मसात किया जाना चाहिए।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में मध्यप्रदेश गान हुआ, मध्यप्रदेश गान के पश्चात् देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी के सम्बोधन को सजीव प्रसारण के माध्यम से उपस्थित जनों ने सुना। श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज का दिन अविस्मरणीय है। उन्होने कहा कि आज राज पथ, योग पथ बन गया है। दुनिया में हो रहे भौतिक विकास के साथ-साथ उन्होने मानव के आंतरिक विकास और उत्कर्ष के लिये योग को अपनाया जाना जरूरी बताया। श्री मोदी ने कहा कि अन्तर्मन को विकसित करने और शांति के मार्ग पर जीवन को प्रशस्त करने के लिये योग जरूरी है। मन, बुध्दि, शरीर और आत्मा को संतुलित करने, समन्वित करने और सहजता में योग बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। श्री मोदी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा विश्व को तनाव मुक्त करने के लिये योग को मान्यता दी जाकर वैश्विक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
नेहरू स्टेडियम रतलाम में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थियों के साथ राष्ट्रीय केडेट कोर, राष्ट्रीय सेवा योजना, नेहरू युवा केन्द्र, जन अभियान  परिषद, राजस्व विभाग के पटवारी, योग से संबंधित विभिन्न संस्थानों और आम जनता जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं और युवतियों ने भी सहभागिता की। कार्यक्रम स्थल पर दो वृहद आकार की एलईडी लगाई गई थी ताकि उन्हे देखकर सहजतापूर्वक योगासन किया जा सकें।
नेहरू स्टेडियम में मंच पर योग प्रशिक्षिका सुश्री आशा दुबे के मार्गदर्शन में उपस्थित जनों के साथ ही रतलाम शहर विधायक चैतन्य कश्यप, महापौर डॉ. सुनिता यार्दे, जिला पंचायत अध्यक्ष परमेश मईड़ा, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष अशोक जैन चौटाला, कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर, पुलिस अधीक्षक अविनाश शर्मा, एसडीएम शहर सुनिल झा, तहसीलदार श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव ने भी योग किया। कार्यक्रम के अंत में अपर कलेक्टर व एडीएम कैलाश वानखेडे ने सभी का जिला प्रशासन की ओर से आभार माना। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक आशीष दशोत्तर ने किया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds