रतलाम

शिवगढ़ में उप संचालक कृषि ने किया दुकान को सील

रतलाम 20 जून (इ खबरटुडे)। उप संचालक कृषि  के.एस. खपेड़िया के दल द्वारा शिवगढ़ में खाद् बीज पौध संरक्षण औषधियों की दुकान का निरीक्षण किया गया। उन्होने मंगलम् टे्रडर्स की दुकान का निरीक्षण कर कई कमियाें को पाया। उपरोक्त फर्म द्वारा बिना लायसेंस के एक ही स्थान से खाद् बीज एवं पौध संरक्षण औषधियों का व्यवसाय किया जा रहा था। खाद् एवं बीज का विक्रय खुली बोरी से किया जा रहा था। बिलों पर बैच नम्बर अंकित नहीं थे एवं क्रेता से बिलों पर हस्ताक्षर भी नहीं कराये जा रहे थें । दुकान पर भाव की सूची नहीं थी। मंगलम् टे्रडर्स को निरीक्षण के उपरांत सील कर दिया गया। उप संचालक कृषि ने बताया कि पुलिस स्टेशन पर लिखित में सूचना दी जाकर फर्म के विरूध्द प्राथमिकी दर्ज करने एवं न्यायालयीन प्रकरण तैयार करने की कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button