मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना संबंधी बैठक संपन्न
रतलाम,09जनवरी(ई खबर टूडे)।मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना के तहत जिले के बैंक समन्वयकों की बैठक जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक एच आर मीणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में केसीसी ऋण खातों में आधार कार्ड सीडिंग तथा जिन खातों में आधार सीडिंग नहीं है उनकी सूची 10 जनवरी तक अग्रणी जिला कार्यालय रतलाम पर प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया ताकि उन खातों में आधार कार्ड सीडिंग की कार्रवाई की जा सके एवं सभी पात्र फसल ऋण खाता धारकों को लाभ प्रदान किया जा सके।
बैठक में श्री मीणा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार फसल ऋण माफी का लाभ डीबीटी के माध्यम से ही शासन द्वारा दिया जाना है ।जिन फसल ऋण खातों में आधार लिंक नहीं होगा ऐसे कृषक ऋण माफी के लाभ से वंचित हो जाएंगे।
जिले की सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों को 15 जनवरी तक आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण कर सूची अग्रणी जिला कार्यालय भेजने हेतु निर्देशित किया गया। सभी पात्र किसानों को अधिकतम दो लाख रुपए की सीमा तक पात्रता अनुसार ऋण माफी का लाभ प्राप्त हो सकेगा ।