January 10, 2025

मास्क न पहने वाले लोगो पर चालानी कार्यवाही करते हुए 91 हजार से अधिक राशि की वसूल

rtm1

रतलाम,06 जुलाई (इ खबरटुडे)। प्रशासन एवं पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर मास्क नहीं पहनने एवं प्रतिष्ठानों में सोशल डिस्टेंसिंग एवं गाईड लाईन के विपरीत कार्य करने पर प्रशासन द्वारा चालानी कार्राई एवं दुकानें सील करने की कार्यवाही की गई।

जावरा अनुभाग के जावरा शहर जावरा में 1 जुलाई से आज दिनांक तक 52 दुकानें सील की गई तथा कुल 1145 चालान बनाकर कुल राशि 91 हजार 110 वसूल की गई।

अनुविभागीय अधिकारी राहुल धोटे ने बताया कि कार्रवाई जारी रखते हुए सभी को मास्क पहनने एवं सोश्यल डिस्टेंसिंग हेतु जागरुक किया जा रहा है।

You may have missed