महाकाल के आंगन में मनेगा उत्सव, भस्मारती में चढ़ेगा रंग
उज्जैन ,05 मार्च(इ खबरटुडे)। महाकालेश्वर मंदिर में मंगलवार को रंगपंचमी का उत्साह छाएगा। अवंतिकानाथ के भक्त अपने राजा के साथ एक बार फिर होली खेलेंगे। सोमवार को मंदिर परिसर में दो क्विंटल टेसू के फूलों और आरओ जल से 200 लीटर हर्बल रंग तैयार किया गया।
पुजारी दिलीप गुरु ने बताया कि महाकाल के बाद शहर में रंगपंचमी उत्सव मनाया जाएगा। शाम को ध्वज पूजन और चलसमारोह निकलेगा। इसके लिए राज्यपाल आनंदीबेन ने भी ध्वज भेजा है। इसके लिए सिंहपुरी से पारंपरिक गेर निकलेगी। देवास गेट पर कढ़ाव व फव्वारा होली का आयोजन होगा। रंगपंचमी की शुरुआत सोमवार शाम से ही हो गई है। सांदीपनि आश्रम, चारधाम मंदिर तथा गुमानदेव हनुमान मंदिर में फाग उत्सव का आयोजन हुआ।
भक्तों ने फाग के गीतों व ढोलक की थाप पर थिरकते हुए फूल व गुलाल से होली खेली। दोपहर बाद से कृषि उपज मंडी, दौलतगंज, फ्रीगंज आदि क्षेत्रों में होली की धूम शुरू हो गई थी। मंगलवार को भी दिनभर हुरियारों की टोली रंग-तरंग की मस्ती में एक दूसरों को स्नेह के रंग में रंगती नजर आएगी।
देवास गेट पर कढ़ाव होली
देवास गेट पशुचिकित्सालय के सामने अरुण वर्मा मित्र मंडली द्वारा कढ़ाव होली का आयोजन होगा। कढ़ाव के साथ यहां करीब 150 फीट लंबे फव्वारे भी लगाए गए हैं। वहीं देवास गेट बस स्टैंड के सामने राजेंद्र भरती मित्र मंडली होली खेलेगी। सोमवार को कलर व पिचकारी की दुकान पर खरीदारों की खासी भीड़ रही।
स्थानीय अवकाश
रंगपंचमी पर मंगलवार को कलेक्टर संकेत भोंडवे ने संपूर्ण जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किया है। इस दिन दोपहर 3 बजे तक शुष्क दिवस रहेगा। कलेक्टर ने नगरवासियों से हर्बल रंग से होली खेलने की अपील की है।